Hindi News / Top News / Ola Layoffs 2023 In The Name Of Restructuring In The Company Ola Fired 200 Of Its Employees

OLA Layoffs 2023: कंपनी में पुनर्गठन के नाम पर, ओला ने अपने 200 कर्मचारियों को निकाला

भारत में छटंनी का दौर जारी है। पिछले साल 2022 में टेक कंपनीयों ने धड़ाधड़ अपने कर्मचारियों को निकाला था। ऐसा कहा जा रहा है की 2022 में जो छटनी हुई वो सिर्फ ट्रेलर था, असली छटनी इस साल होगी। कहीं न कहीं यह सही भी साबित हो रहा है, नए साल के पहले महीने […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

भारत में छटंनी का दौर जारी है। पिछले साल 2022 में टेक कंपनीयों ने धड़ाधड़ अपने कर्मचारियों को निकाला था। ऐसा कहा जा रहा है की 2022 में जो छटनी हुई वो सिर्फ ट्रेलर था, असली छटनी इस साल होगी। कहीं न कहीं यह सही भी साबित हो रहा है, नए साल के पहले महीने जनवरी के अभी 15 दिन भी नहीं हुए लेकिन पहले अमेजन फिर मैकडॉनल्ड्स और अब ओला ने कर्मचारियों की छटनी शुरु कर दी है।

बैंगलोर स्थित सबसे बड़े कैब एग्रीगेटर्स में से एक ओला ने कंपनी के “पुनर्गठन” अभ्यास के हिस्से के रूप में ओला फाइनेंशियल सर्विसेज, ओला कैब्स और ओला इलेक्ट्रिक जैसे विभिन्न वर्टिकल से 200 कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए, कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि यह “कार्यों को केंद्रीकृत कर रहा है और अतिरेक को कम करने और एक मजबूत पार्श्व संरचना का निर्माण करने के लिए एक पुनर्गठन अभ्यास कर रहा है जो प्रासंगिक भूमिकाओं और कार्यों को मजबूत करता है”

दरअसल कोरोना काल में वर्क फ्रोम होम का दौर शुरु हो गया था, जिसे लेकर कंपनियों ने तेजी से हायरिंग की और अब स्तिथि सामान्य होने के बाद ओवर हायंरिंग से कंपनी की ग्रोथ और प्रोफिट में कमी आ गयी है, जो ज्यादातर छटनी का कारण भी है।

Tags:

employeeslayoffsOLA

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue