Hindi News / Top News / Pakistan Is Building A Dam On The Ravi River To Harm India

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए रावी नदी पर बना रहा बांध

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Pakistan Building A Dam On Ravi : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए रावी नदी पर बांध बना रहा है। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रावी नदी पर बांध बनाकर वह नदी के बहाव को भारत की ओर मोड़ना चाहता […]

BY: Naresh Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Pakistan Building A Dam On Ravi : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए रावी नदी पर बांध बना रहा है। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रावी नदी पर बांध बनाकर वह नदी के बहाव को भारत की ओर मोड़ना चाहता है। यदि ऐसा हुआ तो इससे भारतीय क्षेत्र को नुकसान हो सकता है। वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की हरकत पर नजर रखी जा रही है।

नदी का जलस्तर बढ़ने से हो सकता है भारत को नुकसान

बता दें कि बारिश के सीजन में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बहने वाली रावी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। जिस कारण भारतीय किसानों और सीमा पर तैनात बीएसएफ को काफी परेशानी होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान की इस हरकत से यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Pakistan Building A Dam On Ravi

तेजी से काम कर रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान द्वारा सीमा के पास बांध बनाने का काम तेजी से चलाया जा रहा है। जानकारी अनुसार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर अंतर्गत बीएसएफ की 10वीं बटालियन के बीओपी सहारन के सामने बीपी नंबर 51/20 और 51/21 के बीच रावी नदी के तट पर पाकिस्तान द्वारा बांध बनाया जा रहा है। सूचना मिली है कि रावी नदी के किनारे बांध बनाने के लिए पाकिस्तान जेसीबी, टिपर और ट्रैक्टर ट्रॉली का इस्तेमाल कर रहा है।

पाकिस्तान पहले भी कर चुका ऐसी ही हरकत

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले भी रावी नदी के जल प्रवाह को भारतीय क्षेत्र की ओर मोड़ने के लिए अपने क्षेत्र में पत्थर के खंभों और स्टडों का निर्माण किया था। इसके कारण भारतीय किसानों की फसल नष्ट हुई थी और खेत भूमि कटान का शिकार बने थे। रावी में इन दिनों जलस्तर काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान की हरकतों पर है पैनी नजर : डीआइजी प्रभाकर जोशी

इस संबंध में बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान द्वारा सहारनपुर चौकी के सामने रावी नदी के किनारे बांध बनाते देखा है।

पाकिस्तानी टिपर, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली से बांध बनाने में जुटे हैं और उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। डीआइजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि बीएसएफ के जवान देश की सीमा पर पूरी सतर्कता के साथ देश के दुश्मनों की साजिशों को नाकाम करते रहे हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।

ये भी पढ़े : असम में अल कायदा से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार

ये भी पढ़े : प्रभावी हुआ बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र, कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue