Hindi News / Top News / Pm Modi Became Emotional Mentioned Manmohan Singh Government Nehru Atal And Many Other Leaders

PM Modi Speech: पुरानी संसद में अपने आखिरी भाषण में भावुक हुए पीएम मोदी, नेहरु-मनमोहन-अटल सहित कई नेताओं को किए याद

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बातों का जिक्र किया। आखिरी भाषण में पीएम मोदी ने भावुक होते हुए पुराने संसद भवन को विदाई दिए। उन्होने देश के भविष्य का जिक्र करते हुए कहा कि इस सदन ने देश को आगे बढ़ाने […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बातों का जिक्र किया। आखिरी भाषण में पीएम मोदी ने भावुक होते हुए पुराने संसद भवन को विदाई दिए। उन्होने देश के भविष्य का जिक्र करते हुए कहा कि इस सदन ने देश को आगे बढ़ाने वाले फैसले किए। उन्होंने अपने भाषण में पंडित नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और नरसिम्हा राव तक का जिक्र किया। इससे पहले पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पीएम ने कहा कि ‘यह सत्र छोटा है मगर समय के हिसाब से यह बहुत बड़ा है। ऐतिहासिक निर्णयों का यह सत्र है।’

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा, नेहरू के योगदान का गौरवगान इस सदन में होता है तो कौन सदस्य होगा जिसको ताली बजाने का मन नहीं करेगा। लेकिन उसके बावजूद भी देश के लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है कि हम सब अपने आंसुओं को देखें। नरसिम्हा राव की सरकार ने हिम्मत के साथ पुरानी आर्थिक नीतियों को छोड़कर नई राह पकड़ने का फैसला किया था, जिसका आज देश को परिणाम मिल रहा है।

PM Modi Speech: पुरानी संसद में अपने आखिरी भाषण में भावुक हुए पीएम मोदी, नेहरु-मनमोहन-अटल सहित कई नेताओं को किए याद

PM Modi On old Parliamen

उन्होने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने इसी सदन में देखा सर्व शिक्षा अभियान, आदिवासी कार्यलय मंत्रालय, नॉर्थ ईस्ट का मंत्रालय अटल जी ने बनाया। परमाणु परीक्षण भारत की ताकत का परिचायक बन गया। इसी सदन में मनमोहन सिंह की सरकार कैश फॉर वोट को भी उस कांड को भी सदन ने देखा है।

Read Also:- PM Modi On old Parliament: पुराने संसद भवन में लिए गए अनेक ऐतिहासिक निर्णय, अनुच्छेद 370 से लेकर GST तक

Tags:

PM Modipm modi speech

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT