ADVERTISEMENT
होम / Top News / PM Modi US Visit: USISPF के कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, पूरे वाशिंगटन डीसी में मोदी के नाम की गुंज, तालियाों की गुंज से हिला कैनेडी सेंटर

PM Modi US Visit: USISPF के कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, पूरे वाशिंगटन डीसी में मोदी के नाम की गुंज, तालियाों की गुंज से हिला कैनेडी सेंटर

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 24, 2023, 4:38 am IST
ADVERTISEMENT
PM Modi US Visit: USISPF के कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, पूरे वाशिंगटन डीसी में मोदी के नाम की गुंज, तालियाों की गुंज से हिला कैनेडी सेंटर

PM Modi US Visit

India News, इंडिया न्यूज़,PM Modi US Visit: भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अभी यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम को संबोधित किया है। जिसके शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि,अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार था। आप सभी अमेरिका की विकास यात्रा के मजबूत स्तंभ हैं। चाहे सांसद हों, बिजनेस लीडर हों, डॉक्टर हों, इंजीनियर हों या वैज्ञानिक हों आप सभी ने कड़ी मेहनत से अमेरिका को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। आप अमेरिका के सपनों का हिस्सा हैं। आपने अमेरिकी सपने को जीया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी सुविधा के लिए नहीं है, बल्कि एक बेहतर दुनिया के लिए है।

PM Modi US Visit

भारत में रिफॉर्म्स का दौर चल रहा है- पीएम मोदी

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत में रिफॉर्म्स का दौर चल रहा है। ग्रोथ और लो इन्फ्लेशन का कॉम्बिनेशन आसान नहीं है। हम वो भी करके दिखा रहे हैं। हमारा एक्सपोर्ट बढ़ रहा है, फोरेक्स बढ़ रहा है और FDI का रिकार्ड बनता चला जा रहा है। पिछले 2 वर्षों में अमेरिकी कंपनियों ने भारत में 16 बिलियन डालर का निवेश किया है।’

10वें नंबर से 5वें नंबर काइकोनॉमी बना भारत – पीएम मोदी

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- ‘हम भारत में दशकों से चली आ रही समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। हम चुनौतियों को भी चुनौती दे रहे हैं। हम गरीबों को सशक्त कर रहे हैं। 10 साल में भारत 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है। हमने जिस तरह से कोरोना का सामना किया, वो हमारे सामर्थ्य को दिखाता है।’

THIS IS THE MOMENT-पीएम मोदी

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- ‘बीते 3 दिनों में इस पार्टनरशिप को मजबूती देने के लिए कई कदम उठाए। हर सेक्टर में भारत अमेरिका मोस्ट रिलाएबल पार्टनर के तौर पर आगे बढ़ रहे है। आप लोगों को इस उपलब्धि का फायदा उठाना है। आप लोगों के लिए असीम संभावनाएं हैं। भारत-अमेरिका के भविष्य को लेकर ठोस बातें हुई है। व्हाइट हाउस में हुआ हाईटेक हैंड शेक भी सभी को सीधा संदेश है कि THIS IS THE MOMENT’

‘भारत की कंपनियां बन रही हैं ग्लोबल – पीएम मोदी

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत की कंपनियां ग्लोबल बन रही हैं और अमेरिका में अरबों डालर का निवेश कर रही हैं, जिससे मुझे बड़ी खुशी मिल रही है। भारत और अमेरिका की साझेदारी दोनों देशों के हित में है और लोगों के हित में भी है।’

पिछले 3 दिनों में कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए- पीएम मोदी

भारत और अमेरिका की साझेदारी से दोनों देशों के लोगों को ही फायदा होगा। पिछले 3 दिनों में इस साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। भारत और अमेरिका सबसे भरोसेमंद साझेदार के तौर पर आगे बढ़ रहे हैं।’

भारत-अमेरिका साझेदारी का सबसे महत्वपूर्ण धुरी बिंदु- पीएम मोदी

भारत में नव मध्यम वर्ग लगातार बढ़ रहा है। भारत के लोगों की यही आकांक्षा भारत-अमेरिका साझेदारी का सबसे महत्वपूर्ण धुरी बिंदु बनने जा रही है। भारत इस वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जो कर रहा है, उसने अमेरिका के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं।’

भारतीय की आकांक्षा सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति- पीएम मोदी

भारत की सफलता की सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति भारतीयों की आकांक्षा है। यह अमेरिकी सपने से बहुत अलग नहीं है। आज भारत की जीडीपी में निजी उपभोग की हिस्सेदारी पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है।’

PM Modi US Visit

कोरोना से लड़ाई भारत की छमता को दर्शाता है

भारत ने जिस प्रकार कोरोना से लड़ाई लड़ी है, वह भारत की क्षमता को दर्शाता है। आज महामारी के बाद की दुनिया में आप अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिति जानते हैं, लेकिन भारत 7% से अधिक की दर से बढ़ रहा है। भारत में इस समय सुधारों का दौर चल रहा है।’ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे अमेरिका आए चार दिन हो गए हैं। इन 4 दिनों में मैं राष्ट्रपति बाइडेन समेत कई लोगों से मिला। एक चीज जिसने मुझे आत्मविश्वास दिया वह है- भारत और अमेरिका की साझेदारी। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह साझेदारी सिर्फ सुविधा की नहीं, बल्कि दृढ़ विश्वास, करुणा और बेहतर भविष्य के लिए साझा प्रतिबद्धता की है। इस साझेदारी की नींव आप हैं। मुझे अब और भी अधिक विश्वास है कि हमारी साझेदारी 21वीं सदी की दुनिया की किस्मत बदल सकती है।’

ये भी पढ़े

Tags:

modi in usmodi newsModi US visitnarendra modi us visitPM ModiPM Modi in USpm modi newsPM Modi US VisitWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT