Hindi News /
Top News /
Pm Modi Will Enjoy Ind Vs Aus Match With His Special Guest
अपने इस खास मेहमान के साथ ind vs aus मैच का आनंद लेंगे पीएम मोदी
(दिल्ली) : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस महीने भारत दौरे पर पहुंच चुकी है। यहां मेहमान टीम बॉर्डर -गावस्कर टेस्ट सीरीज के तहत चार मैचों की सीरीज खेलने आई है, जिसकी शुरुआत नौ फरवरी से होनी है। बता दें, इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद टेस्ट से जुड़ी एक ऐसी खबर […]
(दिल्ली) : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस महीने भारत दौरे पर पहुंच चुकी है। यहां मेहमान टीम बॉर्डर -गावस्कर टेस्ट सीरीज के तहत चार मैचों की सीरीज खेलने आई है, जिसकी शुरुआत नौ फरवरी से होनी है। बता दें, इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहमदाबाद टेस्ट से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे सुन हर किकेट प्रेमी का दिल ख़ुशी से झूम उठेगा। क्योंकि इस मैच को देखने दो प्रमुख हस्तियां पहुंचने वाली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में विशेष मेहमान होने वाले हैं पीएम मोदी। जिनके नाम पर इस स्टेडियम का नामकरण हैं वहीं दूसरे मेहमान है ऑस्ट्रेलिया की पीएम एंथनी अल्बानेसे।
9 मार्च से 13 मार्च की बीच खेला जाएगा अहमदाबाद टेस्ट
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि एंथनी अल्बानेसे 9 मार्च से 13 मार्च के बीच खेले जाने वाले अहमदाबाद टेस्ट में पीएम मोदी के साथ नजर आएंगे। बता दें, बॉर्डर -गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा। दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन है।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम सीरीज
मालूम हो, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से सीरीज काफी अहम होने वाली है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलने की उम्मीदें टिकी हुई हैं। बता दें, टीम इंडिया अगर इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हारने में कामयाब होती है तो वो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी। वहीं मेहमान टीम चाहेगी कि वो भारत को उसके घर में ही पटखनी देकर सीरीज अपने नाम करे।