Hindi News / Top News / Pm Modis Big Statement On Indians Trapped In Sudan Said Government Was Trying To Evacuate Them But Congress Put People In Danger

सूडान में फंसे भारतीयों पर PM Modi का बड़ा बयान, कहा – सरकार उन्हें निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन..कांग्रेस ने लोगों को खतरे में डाल दिया

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi On Rajasthan Tour, राजस्थान: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीेएम ने राजस्थान के माउंट आबू में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi On Rajasthan Tour, राजस्थान: प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। पीेएम ने राजस्थान के माउंट आबू में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि सूडान में भारत के कुछ लोग फंस गए थे, भाजपा सरकार उन्हें निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन कांग्रेस के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने लोगों को खतरे में डाल दिया। वे सोच रहे थे कि इस युद्ध के माहौल में किसी एक को गोली तो लग जाएगी और फिर वो मोदी का गला पकड़ सकें।

पीएम ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा “राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी।”

पाएम ने आगे कहा “आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है। कांग्रेस ने दशकों तक जिस तरह की राजनीति की है उसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज का सबसे ज्यादा अहित हुआ है। आदिवासी समाज ने बरसों तक कांग्रेस पर भरोसा किया लेकिन क्या मिला? सिर्फ अभाव।”

ये भी पढ़ें –  PM Modi ने 5,500 करोड़ से अधिक के परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा – राजस्थान के विकास से भारत को गति मिलेगी 

Tags:

ashok ghelotJaipur Hindi Samacharjaipur News in HindiLatest Jaipur News in HindiPM Modi Rajasthan VisitPm Narendra Modipm rajasthan visitRajasthan news in hindiUdaipurUdaipur Newsudaipur railway stationVande Bharat Express

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue