ADVERTISEMENT
होम / Top News / Putin Heart Attack: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक

Putin Heart Attack: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : October 24, 2023, 11:28 am IST
ADVERTISEMENT
Putin Heart Attack: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक

India News (इंडिया न्यूज़), Putin Heart Attack: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थय को लेकर कई महीनों से अटकले लगाई जा रही है। जिसके बाद आज हार्ट अटैक की ख़बर सामने आ रही है। इस खबर को टेलीग्राम ग्रुप जनरल एसवीआर ने द्वारा साझा किया गया है। इस संगठन ने दावा किया कि यह संगठन रूस में रिटायर खुफिया अधिकारियों और क्रेमिलन के अधिकारियों से जानकारी निकालती है।

टेलीग्राम ग्रुप की खबर को ब्रितानी न्यूज आउटलेट्स द मिरर, जीबी न्यूज और द एक्सप्रेस में भी छापा गया है। खबर के मुताबिक रुस के राष्ट्रपति पुतिन को रविवार रात करीब 9.05 बजे अपने बेडरूम के फर्श पर खाने-पीने की चीजों के पास में गिरा हुआ पाया गया। जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने शोर और राष्ट्रपति के फर्श से टकराने की आवाज सुनी तो वे कमरे में पहुंचे।

तत्काल स्वास्थ में सुधार

जनरल एसवीआर टेलीग्राम ग्रुप में बतया गया कि, ‘संभव है जब राष्ट्रपति पुतिन गिरे तो मेज पर रखे  बतर्नों पर हाथ लगा होगा और उसकी शोर सुनकर ही सुरक्षा अधिकारी कमरे में आए।’ टेलीग्राम ग्रुप ने आगे कहा, “जब पुतिन फर्श पर गिरे हुए थे तो उनकी आंखे पलटी हुई थी।” जनरल एसवीआर के मुताबिक, बगल के कमरे से राष्ट्रपति पुतिन के डॉक्टर को बुलाया गया। तत्काल उपचार मिलने के बाद पुतिन को होश आया। जिसके बाद पुतिन को एक दूसरे कमरे में ले जाया गया। वहां उनकी इलाज की गई।

Also Read:

 

Tags:

cardiac arrestHeart attackRussiaVladimir Putinworld newsरूसविश्व समाचारव्लादिमीर पुतिन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT