Hindi News / Top News / Raghav And Shehnaaz Relationship

Raghav And Shehnaaz Relationship: राघव ने शहनाज के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा "मैं सिर्फ काम और फिल्म के बारे में ही बात करना चाहता हूं"

इंडिया न्यूज़ (Raghav And Shehnaaz Relationship): टीवी के मशहूर एक्ट्रेस शहनाज बॉलीवुड में भाईजान के साथ किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में शहनाज गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा जाता था लेकिन अचानक से […]

BY: Simran Singh • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT
Raghav And Shehnaaz Relationship: राघव ने शहनाज के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा

Raghav And Shehnaaz

इंडिया न्यूज़ (Raghav And Shehnaaz Relationship): टीवी के मशहूर एक्ट्रेस शहनाज बॉलीवुड में भाईजान के साथ किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने वाली हैं। ऐसे में शहनाज गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। पहले उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा जाता था लेकिन अचानक से उनके देहांत के बाद शहनाज पूरी तरह अकेली हो गई और उन्हीं लोगों की काफी सिमंपथी भी मिली थी लेकिन अब फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही उनका नाम डांस कोरियोग्राफर राघव के साथ जोड़ा जाने लगा है। वैसे राघव और शहनाज ने अपने रिश्तें पर कोई मोहर तो नहीं लगाई है लेकिन पहली बार राघव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच का खुलासा किया हैं।

राघव ने रिलेशन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड में आउट साइडर्स पर बोले Raghav Juyal, 'अगर उनका मकसद एक्टर बनने का  है तो' | Raghav Juyal Says in a recent Interview outsiders get 'enough  opportunities' in Bollywood if they

किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले राघव नाम कई समय से शहनाज गिल के साथ जोड़ा जा रहा है। यहां तक कि भी कहा जा रहा है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे हैं। वैसे तो अब तक इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई पुष्टि नहीं दी थी लेकिन अबप राघव ने अपने चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट पर उड़ने वाली खबरें उन तक नहीं पहुंचती और इसलिए वह इनके बारे में कुछ नहीं जानते।

राघव का पूरा इंटरव्यू

हाल ही में हुए इंटरव्यू में राघव ने बताया कि “मैं फिल्म के लिए आया हूं और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे बताओ एक्टर, डांसर और होस्ट के रूप में ही जाने बाकी सब चीजें नहीं, मेरे पास टाइम नहीं है मैं काम कर रहा हूं, और अभी मेरी हालत ऐसी है कि मेरे पास इन सब चीजों के लिए कोई वख्त ही नहीं है इसलिए मैं सिर्फ काम और फिल्म के बारे में ही बात करना चाहता हूं”

 

ये भी पढ़े: अमरीश पुरी के पोते ने भी बॉलीवुड में दिखाया अपना कमाल, सिनेमा घरों में नहीं ओटीटी पर फिल्म रही हिट

Tags:

शहनाज गिल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT