India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद को दी गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने आज (बुधवार) चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी शिकायत की है। बीजेपी नेता ओम पाठक और राधा मोहन दास अग्रवालम और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चुनाव आयोग से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने जालौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी दौरान लोगों की भीड़ से पनौती पनौती की आवाज आने लगी। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के अच्छा भला वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। कुछ लोग यकीन नहीं करेगें लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगें।
वहीं कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से किया था। उन्होंने कहा कि आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की गालियां एक दिन मिट्टी में मिल जाएंगी।
बीजेपी द्वारा इस बयान पर माफी की मांग की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि ‘‘उन्होंने (राहुल गांधी) अपना असली रंग दिखा दिया है। उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।’’
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…