India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rahul Gandhi Panauti Remarks: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुशकिलें बढ़ती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी वाली टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने आज (गुरुवार) राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
जिसमें शनिवार (25 नवंबर) की शाम 6:00 बजे तक जवाब देने का आदेश दिया गया है। पीएम के उपर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने आज बुधवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ भी शिकायत की गई थी।
बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने जालौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। इसी दौरान लोगों की भीड़ से पनौती पनौती की आवाज आने लगी। जिसपर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लड़के अच्छा भला वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। कुछ लोग यकीन नहीं करेगें लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगें।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी द्वारा माफी की मांग की गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि ‘‘उन्होंने (राहुल गांधी) अपना असली रंग दिखा दिया है। उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।’’
Also Read:
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…