इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Train Viral Video): रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के एक स्टेशन का वीडियो शेयर कर वहां की खूबसूरती दिखाई. 35 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सबका दिल जीत लेने के साथ-साथ खूब वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो मे एक ट्रेन बर्फीली पहाड़ी पर बर्फ से ढके रेलवे लाइन से गुजर रही है.
इस वायल वीडियो को अब तक 140.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लाइक और एक हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुका है. साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.दरअसल, हाल ही में रेल मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से बडगाम तक बर्फ से लदी घाटी से गुजरती ट्रेन का मनोरम दृश्य.’
(PC: twitter Ministry of Railways)
A picturesque view of train pulling through the snow laden valley from Banihal to Badgam, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/Gs7mOX80cv
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 5, 2023
Also Read: फिल्म ‘कुत्ते’ के पोस्टर पर कंट्रोवर्सी, फिल्म का नाम बदलने की मांग