होम / पाकिस्तान बॉर्डर से पकड़ी 70 करोड़ की हेरोइन, ड्रोन के जरिये हो रही थी सप्लाई

पाकिस्तान बॉर्डर से पकड़ी 70 करोड़ की हेरोइन, ड्रोन के जरिये हो रही थी सप्लाई

Mohit Saini • LAST UPDATED : July 15, 2022, 12:34 pm IST

इंडिया न्यूज़, Rajasthan News : राजस्थान के बॉर्डर से लगते इलाके में अब लगातार हेरोइन की तस्करी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार यह हेरोइन पाकिस्तान से आ रही है। कहा जा रहा है कि अब नशे को सप्लाई करने के तरीके भी बदल गए है जहां पहले बॉर्डर पर गोले की तरह नशा फेंक कर या फिर पाइप का प्रयोग करके नशे की तस्करी होती थी, वहीं अब ड्रोन की सहायता से तस्करी हो रही है।

श्रीगंगानगर इलाके से पकड़ी हेरोइन

जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल से लेकर 27 जून तक 70 करोड़ की हेरोइन श्रीगंगानगर इलाके से लगते पाकिस्तानी बॉडर से ही पकड़ी गई है। कहा जा रहा है कि अब तस्करों ने तस्करी करने के लिए बॉडर से सटे इलाके के किसानों से सबंध बना रखे है। किसनों को हर पैकेट के पीछे करीब एक लाख की रकम दी जा रही है। इसी के लालच में वह नशे के पैकेट को अपने खेत में रख लेते है।

जानें कब और कितनी हेरोइन पकड़ी गई

14 अप्रैल को अनूपगढ़ के गांव बिंजौर से करीब 20 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई है जिसका वजन करीब 4 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा श्रीकरणपुर के एक गांव से 1 जून को 5 किलो हेरोइन पकड़ी गई है जिसकी कीमत 25 करोड़ कही जा रही है। इसके अलावा श्रीकरणपुर के गजसिंहपुर सैक्टर में भी 7 जून को करीब 3 किलो नशा पकड़ा गया जिसकी कीमत करीब 17 करोड़ है। 27 जून को भी जिले के दो एफ सी मुकन गांव से लगभग 3.5 किलो हेरोइन पकड़ी गई है।

4 किलो वजन लेजाने में सक्षम ड्रोन

कहा जा रहा है कि ड्रोन करीब 4 किलो वजन उड़ाकर लेजाने में सक्षम है। इन्हें करीब 4 किलोमीटर दूर से ही ऑपरेट किया जा सकता है। BSF के सूत्रों के अनुसार साइलेंट ड्रोन का प्रयोग नशे कि तस्करी में होता है। ये ड्रोन जब पास आते है तभी पंखा चलने जैसी आवाज आती है।

दूर से इन ड्रोन का कुछ पता नहीं चल पता। इसी कारण ऐसे ड्रोन को रोक पाना संभव नहीं होता। जितने समय में ड्रोन का पता लगता है इतने में वह अपना काम कर वापिस सिमा पार चला जाता है। सप्लाई करने के लिए (कला गुलाब जामुन दुकान के पास) जैसे कोड का प्रयोग किया जाता है ताकि किसी को इस तस्करी कि भनक भी न लगे।

एंटी ड्रोन तकनीक पर विचार

इस मामले से निपटने के लिए एंटी ड्रोन तकनीक पर बीएसएफ विचार कर रही है। इसके लिए कुछ कंपनियों से भी बात-चीत कि गई है। ताकि ड्रोन की एंट्री रोकी जा सके। एसपी आनंद शर्मा ने कहा कि किसान पैसे के लालच में आकर अपराध कर रहे है। उन्हें इसके प्रति पैकेट के लिए एक लाख रुपये दिए जा रहे है।

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Benjamin Netanyahu: “कोई भी दबाव इज़रायल को नहीं रोक पाएगा”, पीएम नेतन्याहू ने वैश्विक नेताओं को दिया जवाब -India News
Hamas Attack: हमास ने गाजा क्रॉसिंग पर दागे रॉकेट, हमले में मारे गए इजरायली सेना के 3 सैनिक -India News
BJP Election Campaign: पीएम मोदी ओडिशा में भरेंगे चुनावी हुंकार, सोमवार को दो चुनावी रैलियों करेंगे संबोधित -India News
Congress FIR Against BJP: कांग्रेस ने दर्ज कराया मामला, कर्नाटक भाजपा की एनिमेटेड क्लिप पर चुनाव आयोग का किया रुख -India News
Al Jazeera Ban in Israel: इजरायल में अल जजीरा पर प्रतिबंध, पीएम नेतन्याहू ने बताया उकसाने वाला चैनल -India News
NEET Student Suicide: राजस्थान में NEET एस्पिरेंट ने की आत्महत्या, एक दिन पहले ही फोन पर मां से हुई थी बात- Indianews
Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना को दबोचने की तैयारी! SIT ने इंटरपोल से मांगी मदद -India News
ADVERTISEMENT