Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक और जवान आज (गुरुवार) शहीद हो गए। वहीं Rajouri Encounter में भारतीय जवान ने दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। अबतक इस मुठभेड़ में 2 अफसर और 3 जवानों की जान जा चुकी है। कालाकोट के जंगलों में बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के बड़े आतंकी की पहचान क्वारी के रूप में की गई है।
1 साल से एक्टिव था
क्वारी पाकिस्तानी नागरिक है। जिसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आतंक और हथियार चलाने की ट्रेनिंग। भारतीय जवान का कहना है कि इस इलाके में क्वारी पिछले 1 साल से एक्टिव था। ये पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर भारतीय युवाओं को धोखे से आतंक की भट्टी में झोंकने का काम करता था।
ज्वाइंट ऑपरेश जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा चलाए जा रहे ज्वाइंट ऑपरेश जारी है। इस ऑपरेशन में जंगलों में छिपे 2-3 आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। वहीं ख़बर यह भी है कि जंगल में छिपे आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मौजूद है। खबर लिखे जाने तक सेना-पुलिस आतंकियों को ढूढ़ने में लगी थी।
Also Read:
- Himanta Biswa Sarma: ‘पनौती’ वाले बयान पर हिमंता बिस्वा शर्मा का पलटवार, BCCI से किया ये अनुरोध
- Mamata Banerjee: वर्ल्ड कप फाइनल पर ममता बनर्जी का बड़ा दावा, लगाया यह आरोप
- Deepfake Update: डीपफेक से निपटने के लिए जल्द आएंगे नए नियम, इनके लिए होगा सजा का प्रावधान