संबंधित खबरें
Maha Kumbh 2025: कुंभ की तैयारियों को देख अखिलेश ने बांधे तारीफों के पुल, बोले- कमियों की तरफ खींचते रहेंगे ध्यान
kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम
Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत
Ajmer Bulldozer Action: दरगाह के पास चला निगम का पीला पंजा, अवैध अतिक्रमण साफ, कार्रवाई से क्षेत्र में मचा हड़कंप
Ajmer Fire News: हाईवे पर बिस्किट से भरा ट्रक जलकर खाक, लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में ठंड का डबल अटैक, कोहरे से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार, आज गिरेगा तापमान
India News(इंडिया न्यूज),Rajya Sabha Polls Highlights: राज्यसभा चुनाव को लेकर उठ रहे कई सारे सवालो के बीच आज मतदान होना है। वहीं इस मतदान में सबसे बड़ा डर क्रॉस वोटिंग को लेकर है। जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनावों में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए चुनाव होंगे और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी। कुल 56 उम्मीदवारों में से 41 को पहले ही विजयी घोषित किया जा चुका है क्योंकि वे निर्विरोध चुने गए थे।
——————————————————————————————————
06:0 PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: UP के 10 सीट में से 8 और हिमाचल की एक सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की, सपा ने 2 सीटें पर बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जश्न मनाया।
——————————————————————————————————
06:0 PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates:कर्नाटक में कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं, बीजेपी को एक सीट मिली है।
——————————————————————————————————
06:0 PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: हिमाचल में कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाला है। कांग्रेसी विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, देवेंद्र भुट्टो, आईडी लखनपाल, रवि ठाकुर और चैतन्य शर्मा का नाम आ रहा है। इन सभी विधायकों को CRPF की सिक्योरिटी दी गई है।
——————————————————————————————————
04:02 PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: हिमाचल में 10 कांग्रेस MLA के पाला बदलने की खबर है। हिमाचल में एक सीट पर चुनाव है। हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- हमारे 40 विधायक हैं। अगर वे बिके नहीं होंगे और उन्होंने पार्टी की विचारधारा के आधार पर ही वोट दिया होगा तो हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरी सभी विधायकों से बात हुई है। वोटिंग शाम 4 बजे तक है। उसके बाद ही सब साफ होगा।
01:50PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: राज्यसभा चुनाव में सपा के नौ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। जिसके बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि सपा के कुल 14 विधायक हमें वोट करेंगे। हमने सपा खेमे को निराशा दे दी है। सपा पीडीए का नहीं सिर्फ अपने परिवार का ही ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में आठ प्रत्याशी जीतेंगे जबकि लोकसभा में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
01:20PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: राज्यसभा को लेकर हो रहे मतदान में सपा के राज्यसभा प्रत्याशियों के चयन पर नाराजगी दिखाने के बाद पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने आखिरकार सपा प्रत्याशी के लिए ही मतदान किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, मैंने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के पक्ष में मतदान किया है। हालांकि, इसके पहले उन्होंने मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया था। मैं सपा और अपना दल कमेरावादी की विधायक हूं। लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सपा नेतृत्व से मनमुटाव होने से इनकार किया है।
12:30PM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आएं राजा भैया। जिसके बाद से भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत तय होती हुई दिख रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मतदान करने का एलान किया है। सपा में हुई फूट पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कहा कि ये तो उन्हीं से पूछिए। आज हनुमान जी का दिन है। सब अच्छा ही होगा।
12:00AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: सपा के बाद कांग्रेस विधायक ने भी किया भाजपा का समर्थन
11:56AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: भाजपा के प्रत्याशियों ने किया जीत का एलान
11:50AM, 27 FEB 2024
11:20AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बागियों को लेकर कहा कि, भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी जिन्हें लाभ मिलने वाला होगा वो चला जाएगा।
11:00AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: राज्यसभा चुनाव में लखनऊ में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और रालोद के सभी विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दिखाई दिए हैं।
10:55AM, 27 FEB 2024
10:34 AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: सीएम योगी ने राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आज विधान भवन, लखनऊ में मतदान किया।
10:25 AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भाजपा पर लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने का आरोप लगया है। उन्होंने कहा खरीद फरोख्त करके सपा विधायकों का वोट लेना चाहती है बीजेपी। समझ नहीं आता कि बीजेपी को वोट ख़रीदने की आवश्यकता क्यों पड़ गई?
10:11 AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: सपा विधायक मनोज पांडे ने दिया इस्तीफा
Samajwadi Party MLA and leader Manoj Kumar Pandey resigns from the post of Samajwadi Party Chief Whip. pic.twitter.com/ib0hp9ewnf
— ANI (@ANI) February 27, 2024
9:20 AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचे।
9:15 AM, 27 FEB 2024
Rajya Sabha Polls Live Updates: मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे…भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है। बीजेपी जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हमारे कुछ नेता जो व्यक्तिगत लाभ चाहते हैं वे भाजपा में जा सकते हैं।ॉ
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.