Hindi News / Top News / Rapz Launched This Smartwatch Which Costs Rs 1999 Know About Its Features

Rapz ने लॉच किया एक खास स्मार्टवॉच, जिसकी किमत है1999 रुपये, जाने इसके फिचर के बारे में

India News (इंडिया न्यूज़), Rapz New Launch Devices: रैप्ज ब्रांड को प्रीमियम डिजिटल लाइफस्टाइल और ऑडियो एक्सेसरीज के लिए खास तौर पर जाना जाता है। रैप्ज ने मार्केट में कई सफल डिवाइस लॉन्च किए है, जिसमें एक्टिव हस्टलर और एक्टिव 2000 स्मार्टवॉच, और बूमपोड्स शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दे कंपनी का टारगेट वित्त […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), Rapz New Launch Devices: रैप्ज ब्रांड को प्रीमियम डिजिटल लाइफस्टाइल और ऑडियो एक्सेसरीज के लिए खास तौर पर जाना जाता है। रैप्ज ने मार्केट में कई सफल डिवाइस लॉन्च किए है, जिसमें एक्टिव हस्टलर और एक्टिव 2000 स्मार्टवॉच, और बूमपोड्स शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दे कंपनी का टारगेट वित्त वर्ष 23-24 में 50 नए प्रोडक्ट जारी करना और 300 करोड़ का आंकड़ा हासिल करना है।

एक्टिव हस्टलर की कीमत

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच एचडी डिस्प्ले है। यह स्मार्टवॉच हल्की है और इसमें कॉलिंग फीचर के साथ ही, इसमें 25 दिन का स्टैंडबाय भी है। इसके साथ ही घड़ी में 24 हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर भी है। एक्टिव हस्टलर की कीमत 1999 रुपये है।

Rapz ने लॉच किया एक खास स्मार्टवॉच, जिसकी किमत है1999 रुपये, जाने इसके फिचर के बारे में

एक्टिव 2000 स्मार्टवॉच

बता दे एक्टिव 2000 स्मार्टवॉच स्पोर्ट्स लवर्स के किए पेश की गई है। इसमें 1.91 इंच IPS HD और 240×280 HD IPS स्क्रीन है। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ म्यूजिक प्लेयर, 25 दिनों के स्टैंडबाय और 250mAh बैटरी के साथ आती है। स्मार्टवॉच की कीमत 2499 रुपये है। इससे कम कीमत में आपको आसानी से boAt की Wave Electra मिल जाएगी, जो 100+ स्पोर्ट्स मोड और IP68 रेटिंग के साथ आती है।

इन प्लेटफार्म पर है उपलब्ध 

जानकारी के लिए बता दे लेटेस्ट लॉन्च हुए डिवाइस रैप्ज की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटाक्लिक, नायका और पेटीएम जैसे ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े:- कहीं आपको भी नए फोन की जगह पुराने फोन तो नहीं बेचे गये, करें इन तरीको से पता वरना हो सकता है हजारो का घटा

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT