Hindi News / Top News / Rath Yatra Now Attacked In Bengal Hindus Targeted At Geeta Jayanti Festival

बंगाल में अब रथ यात्रा पर हमला, गीता जयंती महोत्सव में हिन्दुओं को बनाया निशाना

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। यहाँ, हिंदुओं पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं’ पर रथ यात्रा में हमला करने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने हमले में घायल हुए लोगों […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। यहाँ, हिंदुओं पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ‘तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं’ पर रथ यात्रा में हमला करने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने हमले में घायल हुए लोगों की फोटो भी शेयर की है। साथ ही, पुलिस पर एफआईआर न दर्ज करने का भी आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बेटबेरिया में हर वर्ष की भाँति गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान, रविवार (11 दिसंबर, 2022) को कुछ लोगों ने रथ परिक्रमा में शामिल हिंदुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में कई हिंदू भक्त घायल हुए हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

https://twitter.com/SuvenduWB/status/1602201370500616196?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1602201370500616196%7Ctwgr%5E548e68fca44f14491a0c77c1e992484e6102f44d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fattack-on-hindus-in-west-bengal-south-24-parganas-suvendu-adhikari-alleges-tmc-workers%2F

शुभेंदु अधिकारी ने पूछा हिन्दू रथयात्रा भी नहीं निकाल सकते?”

सोमवार (12 दिसंबर, 2022) को पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा है, “दक्षिण 24 परगना जिले के बुरईपुर में स्थित बेटबेरिया के राधा मोहन मंदिर में बीते 20 सालों से गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। 10 दिवसीय महोत्सव का समापन कल रथ यात्रा के साथ होना था। रथ परिक्रमा के दौरान गुंडों ने सनातनी भक्तों पर हमला कर दिया।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा है, “गुंडों ने पहले सड़क को जाम करते हुए रथ को बाधित कर दिया। जबरदस्ती हाथापाई की और फिर लोहे की छड़ों, तलवारों और डंडों से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। योजनाबद्ध तरीके से किए गए इस हमले के बारे में भक्तों को कोई जानकारी नहीं थी। हमले में कई सनातनियों को गंभीर चोटें आईं हैं। अंदाजा लगाइये, प्रशासन ने क्या किया होगा?”

अधिकारी ने अगले ट्वीट में कहा है, “पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। TMC विधायक ने ‘गुंडों’ से मुलाकात की, लेकिन भक्तों से मिलने की जहमत नहीं उठाई। ममता बनर्जी की पुलिस ने विरोध करने के लिए एकजुट हुए भक्तों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। क्या पश्चिम बंगाल की कानून और व्यवस्था इतनी खराब है कि भक्त रथयात्रा भी नहीं निकाल सकते?”

बीजेपी ने TMC के गुंडों की करतूत बताया

जानकारी दें, इससे पहले पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि हमला करने वालों के हाथों में TMC का झंडा था।

Tags:

BJPMAMTA BANARJEE

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue