ADVERTISEMENT
होम / Top News / साइरस मिस्त्री डेथ केस: मर्सिडीज-बेंज ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-हादसे से 5 सेकेंड पहले लगाए गए थे ब्रेक

साइरस मिस्त्री डेथ केस: मर्सिडीज-बेंज ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-हादसे से 5 सेकेंड पहले लगाए गए थे ब्रेक

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : September 9, 2022, 7:38 pm IST
ADVERTISEMENT
साइरस मिस्त्री डेथ केस: मर्सिडीज-बेंज ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-हादसे से 5 सेकेंड पहले लगाए गए थे ब्रेक

Cyrus Mistery Death Case

  • कार का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को हांगकांग से मुंबई आएगा विशेषज्ञों का एक दल

इंडिया न्यूज, Mumbai News। Cyrus Mistery Death Case: उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत मामले में मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सड़क के डिवाइडर से टकराने से 5 सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मर्सिडीज-बेंज के विशेषज्ञों का एक दल सोमवार को हांगकांग से कार का निरीक्षण करने के लिए मुंबई का दौरा करने वाला है।

वहीं एक जर्मन वाहन निर्माता ने अपने बयान में कहा कि वह कार हादसे की जांच में अधिकारियों को सहयोग कर रहा है। वह अधिकारियों से अपना निष्कर्ष साझा करेगा।

रविवार को डिवाइडर से टकरा गई थी कार

बता दें कि रविवार को इस कार हादसे में साइरस मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौत हो गई। साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार पालघर जिले में सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी। अनाहिता पंडोले (55) जो कार चला रही थीं उनको और उनके पति डेरियस पंडोले (60) को हादसे में गंभीर चोटें आई।

गुजरात से मुंबई लौटते समय सूर्या रिवर ब्रिज पर हुआ हादसा

अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुजरात से मुंबई लौटते वक्त यह हादसा सूर्या रिवर ब्रिज पर हुआ था।

मर्सिडीज-बेंज की ओर से पुलिस को सौंपी गई अंतरिम रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइडर से टकराने के कुछ सेकंड पहले कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि पुल पर डिवाइडर से टकराते समय कार की गति 89 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

दुर्घटना के बाद खुले थे 4 एयर बैग

इसके अलावा रिर्पोट में कहा गया है कि दुर्घटना यानी डिवाइडर से टकराने के पांच सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे। पाटिल ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि दुर्घटना के बाद कार में 4 एयर बैग खुले थे।

इनमें 3 ड्राइवर की सीट और एक बगल की सीट वाले एयरबैग शामिल थे। हांगकांग से कार का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को एक टीम मुंबई का दौरा करने वाली है। इसकी रिपोर्ट के बाद कार निर्माता फाइनल रिपोर्ट पुलिस को सौंपेगी।

ये भी पढ़ें: क्या राजनाथ सिंह को मंगोलिया में उपहार स्वरूप मिला घोड़ा लाया जाएगा भारत, क्या है घोड़ा गिफ्ट के पीछे की वजह?

ये भी पढ़ें: 12 सितंबर तक गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से वापस आ जाएंगे भारत और चीन के सैनिक

ये भी पढ़ें: जानिए त्वचा के लिए कैसे लाभकारी है तुलसी ?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT