संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
India News (इंडिया न्यूज), Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस आने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। जिसे लेकर देश में तैयारी शुरु हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस परेड होना है। जिसके लिए अगले पांच दिनों तक रिहर्सल किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने अगले पांच दिनों के लिए परेड रिहर्सल के दौरान यातायात प्रतिबंधों के संबंध में एक विस्तृत सलाह जारी की है। बता दें कि रिहर्सल 17 से 21 जनवरी तक होना है।
परेड की सुचारू आवाजाही कनफर्म करने के लिए यातायात प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। जिसके लिए कर्तव्य पथ-रफ़ी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागोन पर सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा इस अवधि के दौरान विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ यातायात के लिए बंद रहेगा।
इन प्रतिबंधों के कारण यहां के आस-पास के सड़को पर ट्रैफिक की संभावना है। जिसके लिए वाहनों को कोई दूसरा मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। आप रिंग रोड सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट या लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रोड का विकल्प चुन सकते हैं। वहीं दूसरा विकल्प मार्ग अरबिंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-कौटिलैया मार्ग-सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग भी मौजूद है।
इसके साथ ही दक्षिणी दिल्ली से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाले मोटर चालकों के लिए, मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग या रिंग रोड-वंदे मातरम मार्ग-लिंक रोड-पंचकुइयां रोड का उपयोग किया जा सकता है।
जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि जो लोग विनय मार्ग, शांति पथ, नई दिल्ली और उससे आगे की ओर जा रहे हैं, वे सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-आरएमएल राउंडअबाउट-बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग लेने के बारे विचार कर सकते हैं । परेड रिहर्सल के दौरान होने वाले ट्रफिक से बचने के लिए अधिक समय लेकर घर से निकलें।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.