Hindi News / Top News / Rishabh Was Going To Give New Year Surprise To His Mother

मां को न्यू ईयर सरप्राइज देने जा रहे थे रिषभ, परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का था प्लान

नई दिल्ली। रिषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सामने आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रिषभ न्यू ईयर में मां को सरप्राइज देने के जा रहे थे, उनके करिबियों ने बताया कि रिषभ काफी दिनों के बाद नए साल पर परिवार के साथ छुट्टियां […]

BY: Suman Saurabh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

नई दिल्ली। रिषभ पंत का दिल्ली से रुड़की जाने के क्रम में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सामने आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रिषभ न्यू ईयर में मां को सरप्राइज देने के जा रहे थे, उनके करिबियों ने बताया कि रिषभ काफी दिनों के बाद नए साल पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का प्लान बनाया था। लेकिन इस बीच उनके साथ यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घट गई। 

बता दें कि लंबे समय बाद रिषभ को घर आने का मौका मिल रहा था, क्योंकि उनका श्रीलंका के साथ 3 जनवरी को शुरू हो रहे टी-20 व वनडे श्रृंखला में चयन नहीं हुआ था। रिषभ वर्ल्ड कप टुर्नामेंट से ही टीम के साथ ट्रैवल कर रहे थे। हाल ही उन्होंने बांग्लादेश के साथ टेस्ट और वनडे का श्रृंखला खेला था। जिसके बाद उनके पास कुछ रिक्त समय थे जिसको लेकर रिषभ खुश थे, और उन्होंने इस समय को मां, परिवार के साथ बिताने का प्लान बनाया था। 

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Rishabh pant

रिषभ के स्वास्थ्य हालत खतरे से बाहर

अच्छी बात यह है कि रिषभ पंत के स्वास्थ्य हालत खतरे से बाहर से हैं। उन्हें शुरूआती इलाज के बाद दिल्ली का एम्स अस्पताल लाया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताता है कि रिषभ को सिर, हाथ और पांव में चोटें हैं। क्रिकेट फैंस रिषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहें हैं।

उत्तराखंड सीएम ने लिया रिषभ पंत की स्वास्थ की जानकारी 

उत्तराखंड सीएम बोले- “क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। उसे आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं”

 

Tags:

latest newsRishabh Pantrishabh pant accidentrishabh pant car accidentrishabh pant news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue