Hindi News / Top News / Rr Vs Srh Live Rajwado Of Rajasthan Played A Blistering Inning Gave A Huge Target Of 204 Runs To Hyderabad

RR vs SRH Live: राजस्थान के रजवाड़ो ने खेली धमाकेदार पारी, हैदराबाद को दिया 204 रनों का विशाल लक्ष्य

खेल डेस्क/नई दिल्ली : (RR vs SRH Live: At the time of writing the news, SRH is 31/2 in 6.3 overs): आईपीएल के 16वें सीजन के चौथे मैच में आज राजस्थान रॉयल (आरआर) के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल को आज पहले […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

खेल डेस्क/नई दिल्ली : (RR vs SRH Live: At the time of writing the news, SRH is 31/2 in 6.3 overs): आईपीएल के 16वें सीजन के चौथे मैच में आज राजस्थान रॉयल (आरआर) के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल को आज पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला जिला राजस्थान के टॉप तीन बल्लेबाज यशसवी जायसवाल, जॉस बटलर और संजू सैमसन ने दोनों हाथों से लपका। तीनों ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 203 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

  • आईपीएल का पहला 200 के पार स्कोर
  • हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब पिटाई

आईपीएल का पहला 200 के पार स्कोर

आईपीएल की पिछले सीजन यानी आईपीएल 15 की तरह इस बार भी राजस्थान रॉयल पहली मैच में ही 200 से उपर रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। रॉयल के टॉप तीन बल्लेबाज आज गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपे हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Photo: IPL

सबसे पहले यशसवी जायसवाल और जॉस बटलर ने पारी शुरुआत करते हुए पहली गेंद से आक्रमक रूप रखा। बटलर ने तो मानो पिछले साल वाले फॉर्म में आज खेलना शुरू किया। बटलर ने 245 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की तूफानी पारी खेली।

बटलर की राह पर चलते हुए जायसवाल ने भी अपना रूख बदलते हुए 145 की स्ट्राइक रेट से 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ने भी बहती गंगा में हाथ धोतो हुए 171 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। पारी के आखिरी कुछ ओवरों में बचा हुआ काम सिमरन हेटमायर ने किया । हेटमायर ने 137 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब पिटाई

एक समय आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग यूनिट के नाम से मश्हूर एसआरएच की आज मानों रॉयले राजस्थान के रजवाड़ो ने धागा खेल पिटाई की है। अगर टी नटराजन को छोड़ दे तो सभी गेंदबाजों ने अपने स्पेल में काफी रन खर्च किए हैं।

फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और टी नटराजन ने आज दो-दो विकेट झटके वहीं एक विकेट उमरान मलिक के खाते में आया।

ये भी पढ़ें:- Former Cricketer Salim Durani Death: नहीं रहे भारत के ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी, 88 साल की उम्र में निधन

Tags:

IPLIPL 2023IPL 2023 LiveIPL Live ScoreSRH vs RRSRH vs RR Live Score

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue