ADVERTISEMENT
होम / Top News / Russia Attack Ukraine: रूस का यूक्रेन पर लगातार हमला, 23 लोग मारे गए

Russia Attack Ukraine: रूस का यूक्रेन पर लगातार हमला, 23 लोग मारे गए

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : May 4, 2023, 3:52 pm IST
ADVERTISEMENT
Russia Attack Ukraine: रूस का यूक्रेन पर लगातार हमला, 23 लोग मारे गए

People look at a building destroyed by Russian shelling at night in Zaporizhia, Ukraine [Andriyenko Andriy/AP Photo]

India News (इंडिया न्यूज़), Russia Attack Ukraine, दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। क्रेमलिन पर ड्रोन हमले के बाद रूस आगबबूला है। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया है। ड्रोन अटैक के बाद रूसी सेना ने बदला लेने के लिए यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसान पर बुधवार को रात भर 24 ड्रोन से हमला किया, जिसमें कम से कम 23 लोग मारे गए और 46 घायल हो गए।

  • 24 ड्रोन से रातभर हमला
  • 23 लोग मारे गए
  • जेलेंस्की ने इनकार किया

यूक्रेन की वायु सेना ने गुरुवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ रात भर में 24 हमलावर ड्रोन दागे, जिनमें से 18 को मार गिराया गया। वायु सेना ने टेलीग्राम चैनल के जरिये इसकी सूचना दी।

रूस की तेल रिफाइनरी में आग

इस बीच रूसी न्यूज एजेंसी तास ने दावा किया है कि यूक्रेनी ड्रोन्स के एक और हमले से दक्षिण रूस में तेल रिफाइनरी में आग लग गई। तास के मुताबिक, यूक्रेन की ओर से यह हमला इल्स्की रिफाइनरी के पास हुआ जो कि काला सागर बंदरगाह के करीब नोवोरोसियस्क में मौजूद है। एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि तेल के बड़े भंडार में आग लगी है। हालांकि, इसके आगे की जानकारी नहीं दी गई। इससे पहले यूक्रेन के कथित हमले में रूस के क्रैस्नोदार क्षेत्र में एक ईंधन डिपो में आग लग गई थी। यह इलाका रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल के काफी करीब था।

हम पुतिन या मॉस्को पर हमला नहीं करते

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए हमारे पास पर्याप्त हथियार नहीं हैं। जेलेंस्की ने कहा, ‘हम अपने क्षेत्र में लड़ते हैं, हम अपने गांवों और शहरों की रक्षा कर रहे हैं। हमारे पास इसके लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं। इसलिए हम इसे कहीं और इस्तेमाल नहीं करते हैं। हमारे लिए यह घाटा है, हम इसे व्यर्थ खर्च नहीं कर सकते।’

यह भी पढ़े-

Tags:

RussiaUkraineजेलेंस्कीपुतिन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT