Hindi News / Top News / Russia Nuclear Weapons In Belarus Why Did Russia Send Dangerous Nuclear Weapons To Belarus Putin Took This Big Step

Russia Nuclear Weapons in Belarus: आखिर क्यों भेजे बेलारूस में रूस ने खतरनाक परमाणु हथियार? पुतिन ने उठाया यह बड़ा कदम

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Nuclear Weapons in Belarus : रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा बेलारूस पहुंच गया है। इसकी पुष्टि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को की है। सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच की मेजबानी करते समय रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हथियारों का पहला जत्था बेलारूस भेज […]

BY: Deepika Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Nuclear Weapons in Belarus : रूस के परमाणु हथियारों का जखीरा बेलारूस पहुंच गया है। इसकी पुष्टि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को की है। सेंट पीटर्सबर्ग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच की मेजबानी करते समय रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हथियारों का पहला जत्था बेलारूस भेज चुके हैं। वहीं, बचे हुए हथियारों को गर्मी के अंत तक पहुंचा दिया जाएगा। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमने ये कदम इसलिए उठाया ताकि कुछ लोग समझ रहे हो कि हम पर नियंत्रण कर सकेंगे तो गलत हैं। हालांकि, उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि हम इनका इस्तेमाल तभी करेंगे जब रूस के किसी भी क्षेत्र को खतरा होगा।

राष्ट्रपति ने उठाया यह बड़ा कदम

पुतिन ने कहा कि हम पूरी दुनिया को धमकी क्यों देने लगे। मैंने पहले ही कहा है कि रूसी राज्य को खतरा होने पर ही इसका उपयोग किया जाएगा।बता दें, परमाणु हथियारों को तैनात करने की समयसीमा तय करने के करीब 10 दिन बाद पुतिन ने इसकी जानकारी दी है। जबकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि जुलाई के पहले सप्ताह से पहले हथियार तैनात नहीं हो सकेंगे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच की मेजबानी करते समय रूस के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि हथियारों की तैनाती हो चुकी है। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है।

Russia Nuclear Weapons in Belarus: आखिर क्यों भेजे बेलारूस में रूस ने खतरनाक परमाणु हथियार? पुतिन ने उठाया यह बड़ा कदम

पुतिन ने बेलारूस में इसलिए तैनात किए परमाणु हथियार

पुतिन ने कहा कि यह निश्चित रूप से प्रतिरोध के एक तत्व के रूप में है, ताकि वे सभी जो हमारे रणनीतिक हार के बारे में सोच रहे हैं, वो इस परिस्थिति से बेखबर न हों। पुतिन ने हार के लिए एक कूटनीतिक शब्द का उपयोग किया, जो दिखाता है कि आने वाले दशकों में विश्व मंच पर रूसी शक्ति कम हो जाएगी। पुतिन के कट्टर सहयोगी लुकाशेंको ने मंगलवार देर रात कहा कि उनके देश ने रूसी सामरिक परमाणु हथियारों की डिलीवरी लेना शुरू कर दिया है, जिसमें 1945 में अमेरिका द्वारा जापान पर गिराए गए परमाणु बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली शामिल थे।

Tags:

Hindi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT