Hindi News / Top News / S Returned Home After Winning The Oscar S Rajamouli And M M Keeravani

Naatu Naatu: ऑस्कर जीतने के बाद स्वदेश लौटे एस. एस. राजामौली और एम. एम. कीरावनी

इंडिया न्यूज:(Naatu Naatu) 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस कैटेगरी अवॉर्ड के लिए आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Naatu Naatu) 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस कैटेगरी अवॉर्ड के लिए आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ से था।

इस गाने का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है और लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। इसके साथ ही इस गाने को साउथ सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। बता दें, जैसे ही आरआआर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला सोशल मीडिया पर फिल्म के टीम को बधाई देने वालों का ताता लग गया। वहीं अब अवॅार्ड जीतने के बाद पहली बार इस फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली और संगीत निर्देशक एम. एम. कीरावनी राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। बता दें इससे पहले गुरुवार को इस फिल्म के कलाकार जूनियर एनटीआर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके साथ ही ‘नाटू नाटू’ गाने के गायक काल भैरव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अवॅार्ड जीतना पूरी टीम के लिए एक सबसे अच्छा क्षण है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं- जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था। मुझे आरआरआर पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’ ‘मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय का धन्यवाद करना चाहता हूं, यह पुरस्कार जो हमने जीता है वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है।

Also Read: लॉक अप सीजन 2 को इन कंटेस्टेंट्स ने किया रिजेक्ट

Tags:

Junior NTRmm keeravaniNaatu Naatuoscar awardSS Rajamouli
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue