Hindi News / Top News / Saket Court Gives Permission Of Aftaab Narco On One December

श्रद्धा हत्याकांड: एक दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट, कोर्ट की मंजूरी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, saket court gives permission of aftaab narco on 1 december): दिल्ली की अदालत ने दिल्ली पुलिस को 1 दिसंबर को श्रद्धा वाकर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट एक दिसंबर को करवाने के लिए कोर्ट से इजाजत […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, saket court gives permission of aftaab narco on 1 december): दिल्ली की अदालत ने दिल्ली पुलिस को 1 दिसंबर को श्रद्धा वाकर आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट एक दिसंबर को करवाने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी। विशेष पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने इसकी जानकारी दी थी।

श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को मंगलवार को पांचवीं बार उच्च सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय राजधानी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) कार्यालय लाया गया। सोमवार को उसे ले जा रही दिल्ली पुलिस की वैन पर कुछ तलवारधारी लोगों ने हमला किया था।

एफएसएल कार्यालय के बाहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सुरक्षा तैनात कर दी गई है, जहां आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया है। दिल्ली पुलिस उस हत्या के मामले की जांच कर रही है जिसमें आफताब पर इस साल मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है।

उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया था। पुलिस ने पहले अदालत में प्रस्तुत किया था कि आफताब सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था। कोर्ट ने उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्टर करवाने की इजाजत दी थी।

Tags:

Delhi Courtnarco testSaket courtShraddha Walkar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue