टेक डेस्क/नई दिल्ली (Samsung Update Issue: Customers are facing battery issues after update) : भारत में भरोसेमंद माने जानी वाली दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग के सॉफ्टवेयर अपडेट से कुछ यूजर्स को परेशानी हो रही है। पिछले साल 2022 में लॉन्च हुई सैमसंग गलैक्सी एस22 फोन के यूआई को अपडेट करने पर ग्राहकों को बैटरी की परेशानी हो रही है।
सैमसंग अपने ग्राहकों को जल्द और लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने के लिए जानी जाती है। खासकर सैमसंग की फ्लैगशिप फोन्स में अपडेट्स जल्दी मिलते हैं लेकिन कई बार कंपनिया जल्द अपडेट देने के चक्कर में अच्छे तरीके से जांच पड़ताल करने से चूक जाते हैं जिसके कारण अपडेट के साथ साथ कुछ बग भी आपके डिवाइस में आ जाते है। सैमसंग की एस22 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। एस22 को मिले नए यूजर इंटरफेस (यूआई) 5.1 से ग्राहकों को जल्द बैटरी खत्म होने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टेक वेबसाइट जीएसएम एरीना के अनुसार, कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स से पता चला है कि अपडेट के बाद बैटरी की खपत बढ़ रही है।
टेक वेबसाइट के अनुसार कुछ यूजर्स का मानना है कि बैटरी ड्रेन का एक कारण सैमसंग कीबोर्ड हो सकता है, अन्य कारणों में यह भी हो सकता है कि यदि आप अपडेट से पहले पावर-सेविंग मोड में थे तो वन यूआई 5.1 अपग्रेड ने तुरंत सभी गैलेक्सी एस22 डिवाइसों को मैक्सिमम परफॉमेंस मोड में बदल देता है जिससे बैटरी जल्द खत्म होने की संभावना है।
रेडिट के यूजर के अनुसार, सैमसंग पहले से ही समस्या से अवगत है और इसे जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन तब तक जिन यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वो सेटिंग मेनू में बैटरी और डिवाइस केयर ऑप्शन पर जाकर किसी भी अनियमितता को देखने के लिए बैटरी पर टैप करके चेक कर सकते हैं या फिर ऐप की कैश और डेटा को साफ़ करने और फिर फ़ोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Tech News: आईओएस यूजर्स का खत्म हुआ इंतजार, व्हाट्सएप ने पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो कॉल की सुविधा को रोल आउट करना किया शुरू
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…