India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Singh Arrested: भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह एक्शन संजय सिंह के आवास पर तलाशी लेने के बाद लिया गया है। इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अपना बयान दिया है।
- INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं मोदी
- अब सारा मामला ईडी के हाथें में
पीएम मोदी की घबराहट
उन्होंने संजय सिंह की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि, यह सारी चीजे पीएम मोदी की घबराहट को दर्शाती है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि चुनाव से पहले कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “भाजपा विपक्ष का मुकाबला नहीं कर पा रही है। वे INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं, इसलिए ED का इस्तेमाल करके लोगों पर इलज़ाम लगाते हैं और जब वही लोग भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो कहते हैं कि ये लोग अच्छे हैं। विपक्ष को दबाने के लिए ये भाजपा की रणनीति है।”
सच्चाई छुप नहीं सकती
वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि सच्चाई एक दिन सामने आ ही जाती है। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पैसे खाए हैं तो सच्चाई सामने आएगी ही। संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जितना भी शोर मचा लें, आज संजय सिंह की गिरफ़्तारी से पता चल गया कि सच्चाई छुप नहीं सकती। संजय सिंह ने पहले दिन से शराब घोटाले में पैसे खाए थे। संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल अब देखिए होता है क्या!
इन सवालों का दें जवाब
वहीं केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह का कहना है कि, “सरकार को पहले जो राजस्व मिलता था उसे अगर कम करके फायदा प्राइवेट ऑपरेटर को दिया गया तो क्या ये घपला नहीं है? जब तक शराब नीति बदली नहीं गई थी तब तक सरकार का राजस्व ज्यादा था। आखिर ये फायदा किसे गया? इसलिए सभी चीजें खोजी जा रही हैं और छापेमारी की जा रही है। मेरा मत है कि यदि चीजें गलत हैं तो उसपर सफाई नहीं देनी चाहिए। ये मामला ED का है उसपर कुछ और करने की जरूरत नहीं है।”
Also Read:
- Mallikarjun Kharge Visit Cg: पिछड़े वर्ग को दूर से दर्शन देते हैं पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर हमला
- LPG Cylinder Subsidy: उज्जवला लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
- Caste Census: भारत में कब और कैसे शुरु हुआ जातिगत आरक्षण, जानें इससे जुड़ी पूरी कहानी