India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Singh Arrested: भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के इस एक्शन के बाद सियासी कोहराम मच गया है। विपक्षी नेता लगातार केंद्र को घेर रहे हैं। वहीं गठबंधन के नेताओं का काफिला संजय सिंह के घर पहुंचना शुरु हो गया है। इसी क्रम में RJD सांसद मनोज झा ने AAP सांसद संजय सिंह उनके घर पहुंचे।
- तानाशाहों में डर का माहौल
- मां ने कहा-मेरा बेटा निर्दोष
ईडी ने नहीं भाजपा इकाई ने गिरफ्तार किया
मनोझ झा ने उनके पिता को गले से लगाते हुए कहा कि “कोई चिंता नहीं करनी है।” वहीं उन्होंने गिरफ्तारी को लेकर कहा कि “संजय सिंह जी की गिरफ्तारी ED ने नहीं की है, उन्हें भाजपा की इकाई ने गिरफ्तार किया है जिसमें ED, IT और CBI शामिल है। काले दिन शुरू हो गए हैं…तानाशाही के इस युग में, जो डर गया वो मर गया। तानाशाह खुद डरे हुए हैं। इस डर का जवाब जल्द ही दिया जाएगा।”
घर में भावुक माहौल
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा एक भावुक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें संजय सिंह अपनी माता का आर्शीवाद लेते नजर आ रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी को लेकर उनकी मां राधिका सिंह ने कहा, “एक निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार से गिरफ्तार करना गुनाह है। मेरा बेटा निर्दोष है, इतना ईमानदार लड़का मैंने नहीं देखा है… ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं।” वहीं उनकी पत्नी अनिता सिंह ने कहा कि, छानबीन की गई उन्हें(ED) कुछ भी नहीं मिला। उनपर(ED) गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया। उन्होंने(संजय सिंह) कहा कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना।
Also Read:
- Mallikarjun Kharge Visit Cg: पिछड़े वर्ग को दूर से दर्शन देते हैं पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर हमला
- LPG Cylinder Subsidy: उज्जवला लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, अब 600 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
- Caste Census: भारत में कब और कैसे शुरु हुआ जातिगत आरक्षण, जानें इससे जुड़ी पूरी कहानी