India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह आज (शनिवार) अमृतसर पहुंचे। बता दें कि उन्होंने पंजाब के शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी को लेकर टिप्पणी किया था। इसी मामले में सुनवाई के लिए उन्हें तिहाड़ जेल से अमृतसर कोर्ट कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।
- अमृतसर कोर्ट कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया
- मोदी की तानाशाही के खिलाफ जंग जारी
संजय सिंह अभी भी जेल में बंद
नई दिल्ली शराब घोटाले मामले में संजय सिंह अभी भी जेल में बंद हैं। उन्हें आज कोर्ट में पेश होने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू तवी ट्रेन से अमृतसर लाया गया। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की तानाशाही के खिलाफ जंग जारी है। मैं किसी जेल या फर्जी मुकदमे से बिल्कुल नहीं डरता। मुझे कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। 16 दिसंबर को अगली सुनवाई है। न्याय की लड़ाई जारी रहेगी।’ इस बीच संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह भी अदालत पहुंची। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया भी अदालत पहुंचे।
2016 का मामला
बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने मजीठिया के उपर नशा तस्करी के आरोप लगाए थे। जिसके बाद सभी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने मजीठिया से माफी मांगी थी। वहीं संजय सिंह अभी तक इस मामले में केस लड़ रहे हैं।
यह मामला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गवाही पेश की जा रही है। बता दें कि यह मामला 2016 का है। मोगा में एक रैली के दौरान केजरीवाल व सजंय सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को नशा तस्कर बताया था। जिसके बाद मजीठिया ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया।
Also Read:
- आज है छठ महापर्व का दूसरा दिन, ये है खरना का मुहूर्त और नियम
- राहुल गांधी पर केस करने वाले बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के पिता को लेकर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल