ADVERTISEMENT
होम / Top News / Share Market Today: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 501 और निफ्टी 129 टूटकर बंद

Share Market Today: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 501 और निफ्टी 129 टूटकर बंद

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : March 2, 2023, 4:44 pm IST
ADVERTISEMENT
Share Market Today: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 501 और निफ्टी 129 टूटकर बंद

मुंबई (Share Market Today: Adani Group shares rise amid fall in stock market) : बाजार में कल आई तेजी के बाद आज एक बार फिर से स्टॉक मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ। आज चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 58,909 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 129 अंक गिरकर 17,321 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 308 अंक की गिरावट के साथ 40,389 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉल कैप भी आज मामूली फिसलन दर्ज की गई है। BSE मिड कैप 30 अकं की गिरावट के साथ 24,453 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप भी 59 अंक की बढ़त के साथ 27,658 के स्तर पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 50 के टॉप गेनर
  • निफ्टी 50 के टॉप लूजर
  • बिकवाली से अडाणी ग्रुप दूर

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

अडाणी पोर्ट्स 20 रुपए बढ़कर 622 पर बंद हुआ। अडाणी एंटरप्राइजेज 42 रुपए बढ़कर 1607  पर बंद हुआ। कोल इंडिया 4 रुपए बढ़कर 222 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, डॉक्टर रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड कॉर्प, सनफार्मा, डीविस लैब, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, ग्रासिम, लार्सन, अल्ट्राटेक सीमेंट, और  इंडसइंड बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिली।

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

मारुति सुजुकी 215 रुपए गिरकर 8548 पर बंद हुआ। एक्सेस बैंक 19 रुपए टूटकर 845 पर बंद हुआ। टीसीएस का शेयर 64 रुपए गिरकर 3321 पर बंद हुआ। इसके अलावा M&M, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, नेस्ले, टेक महिंद्रा, सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, यूपीएस, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, टाटा स्टील, रिलायंस, विप्रो, एचडीएफसी, एसबीआई, हिंडालको, बजाज ऑटो, आईसर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, और  बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली।

बिकवाली से अडाणी ग्रुप दूर

बाजार में छाई गिरावट के काले बादल से आज अडाणी समूह दूर रही। ग्रुप की सभी 10 कंपनियों में कल की ही तरह आज भी तेजी देखने को मिली। आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.52% चढ़ा। अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों 5-5% बढ़ें। वहीं अडाणी पोर्ट्स में 3.06%, टोटल गैस में 3.86%, अंबुजा सीमेंट में 4.50% और ACC में 1.39% की तेजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें :- India Q3 GDP: कम हुई अर्थव्यव्स्था की रफ्तार, तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 4.4% पर आई

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT