Hindi News / Top News / Sheezan Khan Remembers Tunisha Sharma After Coming Out Of Jail

शीज़ान खान ने जेल से आने के बाद तुनिषा शार्मा को किया याद, कहा- ‘अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती’

इंडिया न्यूज़: (Tunisha Sharma Death Case) एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में लगभग 2 महीने जेल में बिताने के बाद शीजान खान (Sheezan Khan) को बेल मिल गई है। अब उन्होंने तुनिषा शर्मा से अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की साथ ही ये भी बताया कि वो तुनिषा […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़: (Tunisha Sharma Death Case) एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में लगभग 2 महीने जेल में बिताने के बाद शीजान खान (Sheezan Khan) को बेल मिल गई है। अब उन्होंने तुनिषा शर्मा से अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की साथ ही ये भी बताया कि वो तुनिषा को कितना मिस कर रहें हैं, अगर तुनिषा होतीं तो उनके लिए लड़तीं। शीज़ान ने पहली बार तुनिषा संग अपने रिश्ते को लेकर बात सामने रखी है।

  • शीज़ान खान को 2 महीने बाद मिली बेल
  • शीज़ान ने जेल से आने के बाद तुनिषा को किया याद
  • इस आधार पर शीज़ान को मिली जमानत

 

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

Tunisha Sharma Death Case.

शीज़ान ने जेल से आने के बाद तुनिषा को किया याद

आपको बता दें कि शीजान खान बेल मिलने के बाद पहली बार तुनिषा के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोले है। तुनिषा के बारे में सवाल करने पर एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में शीजान ने कहा, “मुझे उसकी याद आ रही है, अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती।”

वहीं जेल से बाहर आने और इतने समय बाद फैमिली से मिलने की बात पर शीजान ने कहा, “मुझे आज आजादी का सही मतलब समझ आया है, मैं इसे महसूस कर सकता हूं। मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखों में आंसू थे। मैं उनका साथ फिर से पाकर बेहद खुश हूं।”

शीजान ने आगे कहा, “फाइनली मैं अपनी फैमिली के साथ हूं, ये बहुत खूबसूरत एहसास है। मैं कुछ दिनों के लिए बस इतना करना चाहता हूं कि अपनी मां की गोद में लेट जाऊं, उनके हाथ का बना खाना खाऊं और अपनी बहनों और भाई के साथ समय बिताऊं।”

इस आधार पर शीज़ान को मिली जमानत

शीजान के वकील शरद राय ने बताया कि उनके क्लाइंट ने अलग-अलग आधारों पर जमानत मांगी थी, जिसमें इस मामले में चार्जशीट पहले ही दायर की जा चुकी थी और जांच भी समाप्त हो चुकी थी। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत सजा नहीं मिलती है।

तुनिषा ने दिसंबर, 2022 को फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पालघर में वलीव के पास एक टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर, 2022 को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शीजान खान को तुनिषा शर्मा की मां की शिकायत पर अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

Tags:

Actress Tunisha SharmaBollywood NewsBollywood News 2023latest bollywood newsLatest Bollywood News in Hindilatest news in hindiSheezan KhanTunisha Sharma CaseTunisha Sharma case updateTunisha Sharma DeathTunisha Sharma Death case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue