India News(इंडिया न्यूज), Shehla Rashid: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करने वाली छात्र नेता इन दिनों केंद्रीय सरकार की नीतियों की तारीफ करते नजर आ रही हैं। उन्होंने कश्मीर पर केंद्र सरकार एक्शन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि घाटी में तेजी से सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

  • उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा
  • मेरा ह्रदय परिवर्तन मोदी जी के कामों को देखते हुए हुआ

पीएम मोदी एक निस्वार्थ व्यक्ति

इतना ही नहीं पत्रकारों द्वारा सवाल किए जानें पर उन्होंने कहा कि यह बदलाव काफी तेजी से आया है, जिसके लिए वो तथ्य भी पेश कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा ह्रदय परिवर्तन मोदी जी के कामों को देखते हुए हुआ है। उनके काम का परिणाम हम कश्मीर में साफ तौर से देख सकते हैं। शेहला ने पीएम मोदी के तारीफ में पुल बांधते हुए कहा कि वो एक निस्वार्थ व्यक्ति हैं। इन्होंने भारत के लिए कई बड़े फैसले बिना डरे लिया है। इस दौरान उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी वो अडीग खड़े रहें।

कश्मीर नीति में काफी सुधार

शेहला ने कहा कि कुछ लोगों मेरे इस कदम पर उंगली भी उठाएंगे, तो उन सबको मैं एक बार कश्मीर आने कहूंगी। उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि अब देश में कोई समस्या नहीं , लेकिन अब कश्मीर में काफी बदलाव देखने को मिला है। कश्मीर नीति में काफी सुधार हुआ है। बता दें कि शेहला 2016 में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार तत्कालीन जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की वकालत करने के लिए सुर्खियों में आई थीं। अब उनके कश्मीर को लेकर दिए बयान चर्चे में हैं।

Also Read: