Hindi News / Top News / Shimla Shimla Red Cross Organized Free Health Medical Camp

Shimla: शिमला रेड क्रॉस ने निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए लगभग 200 पौधे

India News (इंडिया न्यूज),Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई। जहां शिमला रेड क्रॉस सोसाइटी ने शिमला नर्सिंग कॉलेज चम्याणा में वृक्षारोपण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिस दौरान प्रकृति को देखते हुए लगभग 200 पौधे लगाए गए। सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई। जहां शिमला रेड क्रॉस सोसाइटी ने शिमला नर्सिंग कॉलेज चम्याणा में वृक्षारोपण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिस दौरान प्रकृति को देखते हुए लगभग 200 पौधे लगाए गए।

सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, लेडी गवर्नर एवं अध्यक्ष, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस जानकी शुक्ला एवं डॉ साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबंधन समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नई दिल्ली द्वारा सबसे पहले चिनार का पौधा लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 200 पौधों को रोपित किया गया, जिसमें चिनार के 10, हाइड्रेजिया के 100, दयार के 20, हैजिस के 20, साल के 30 व अन्य प्रजाति के पौधे शामिल है। वहीं संजीव कुमार ने ये भी कहा कि, उसके पश्चात् अध्यक्षा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसमें शूराला, चम्याणा, शनान एवं भट्टाकुफ़र के स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

Shimla

शिमला नर्सिंग कॉलेज द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहनीय की

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने अपने संबोधन में जानकारी देते हुए कहा कि, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शिमला एवं शिमला नर्सिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही गतिविधि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भूमि के दोहन को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा साथ ही साथ उनकी सही तरह से देखभाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

ये भी पढ़े

Tags:

shimlaशिमलाहिमाचल प्रदेश
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue