Hindi News / Top News / Shraddha Murder Case Courts Decision Will Come Today In Shraddha Walkar Murder Case What Can Be The Death Sentence

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आज आएगा कोर्ट का फैसला, क्या हो सकती है फांसी की सजा?

India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Murder Case Delhi: दिल्ली की कोर्ट आज श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Murder Case)  के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आज (29 अप्रैल) आरोप का फैसला सुना सकती है। आफताब पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव के उसके 32 […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Murder Case Delhi: दिल्ली की कोर्ट आज श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Murder Case)  के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आज (29 अप्रैल) आरोप का फैसला सुना सकती है। आफताब पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव के उसके 32 टुकड़े कर दिए थे। जिस केस में सुनवाई खत्म हो चुकी और आज फैसला आना है।

हत्या का लगा था आरोप 

आफताब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया था। उच्चतम न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए, पूनावाला के वकील ने दलील दी थी कि आरोपी को दोनों अपराधों के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है और दोनों ‘वैकल्पिक आरोपों’ को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

India News

इस बीच, बीते शनिवार को पूनावाला के वकील द्वारा आरोप तय करने पर दलीलें पूरी की गईं सुनवाई के दौरान, पूनावाला के वकील ने कहा कि अपराध का स्थान, समय और तरीका दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के अनुसार निर्दिष्ट किया जाना चाहिए।

अवशेष ने मांगे बेटी के अवशेष

श्रद्धा के पिता ने अर्जी देकर अनुरोध किया है कि श्रद्धा के शव के अवशेष परिवार को सौंपे जाएं ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को सूचित किया कि इस संबंध में 29 अप्रैल को जवाब दायर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोई कहता है मोदी मौत के सौदागर हैं, मोदी जी सांप हैं मगर मोदी जी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं” CM शिवराज सिंह चौहान

Tags:

Delhi MurderShraddha WalkarShraddha Walkar case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue