Hindi News / Top News / Shraddhas Murderer Aftab Amin Was Caught Because Of This One Mistake

Shradha Murder Case: इस एक गलती की वजह से पकड़ा गया श्रद्धा का कातील आफताब अमीन

Shradha Murder Case: आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने जुर्म को पुलिस की नज़रों में आने से बचाने के लिए तमाम कोशशी किए लेकिन वो कहते हैं न एक गलती आपके गुनाहों का पर्दाफाश करने के लिए काफी होती है । ऐसा ही कुछ कातील आफताब के साथ भी हुआ। आफताब की एक गलती ने […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Shradha Murder Case: आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने जुर्म को पुलिस की नज़रों में आने से बचाने के लिए तमाम कोशशी किए लेकिन वो कहते हैं न एक गलती आपके गुनाहों का पर्दाफाश करने के लिए काफी होती है । ऐसा ही कुछ कातील आफताब के साथ भी हुआ। आफताब की एक गलती ने सब पानी का पानी और दुध का दुध कर दिया।

कॅाल डिटेल और लोकेशन से हुएं चौंकाने वाले खुलासे

शुरुआत से ही दिल्ली और मुंबई  पुलिस को चकमा दे रहा था. दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस को आफताब ने बताया था कि 22 मई को श्रद्धा झगड़ा कर घर छोड़कर चली गई थी. आफताब ने ये भी बताया कि वो सिर्फ अपना फोन लेकर गई थी. जबकि कपड़े और बाकी सामान यहीं छोड़ गई थी. लेकिन, पुलिस को आफताब के इस बयान पर जरा भी यकीन नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब आफताब और श्रद्धा की कॉल डिटेल और लोकेशन चेक की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

आफताब की पहली सबसे बड़ी गलती

जांच में पुलिस को पता चला कि 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग एप्पलीकेशन से आफताब के एकाउंट में 54 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे. जबकि आफताब ने पुलिस को बताया था कि 22 मई से वो श्रद्धा के सम्पर्क में नहीं है. बस फिर क्या था आफताब की यही पहली सबसे बड़ी गलती थी, जिसने उसे खुद के बुने जाल में फंसा दिया था.

श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से दोस्त के साथ चैट आई सामने 

इतना ही नहीं, 31 मई को श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्त के साथ एक चैट भी सामने आई थी. जब पुलिस ने श्रद्धा के फोन का लोकेशन निकाला तो वह दिल्ली के महरौली थाना इलाके का निकला. 26 मई को जो मनी ट्रांजेक्शन हुआ था उसकी लोकेशन भी महरौली थाना इलाका ही निकली थी.

पुलिस को बताई श्रद्धा के कत्ल की पूरी खौफनाक कहानी 

जब आफताब से पुलिस ने पूछा कि जब वो 22 मई को घर छोड़कर चली गई थी तो इसके बावजूद उसकी लोकेशन महरौली क्यों आ रही है? इसका जवाब आफताब नहीं दे पाया और पुलिस के सामने टूट गया. जिसके बाद उसने श्रद्धा के कत्ल की पूरी खौफनाक कहानी पुलिस को बताई.

ये भी पढ़ें – Shraddha Murder Case: बड़ा खुलासा कत्ल करने के बाद इस वजह से अस्पताल गया था आफताब

 

Tags:

aftab amin poonawallaaftab caseShraddha Murder Caseआफताब केसश्रद्धा मर्डर केस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue