Cricket World Cup 2023: भारत ने बुधवार, 15 नवंबर को आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट मैचों के इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। द मेन इन ब्लू ने मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदो पर 105 रन शानदार और ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस अय्यर अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और चार चौके लगाए। अय्यर लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली। विश्व कप में लगातार दो शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए यह कारनामा कर चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप 1999 में राहुल द्रविड़ ने लगातार 2 शतक जड़े थे। नीदरलैंड्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर 128 रन बनाए थे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। रोहित ने टीम को तेज शुरुआत देते हुए 29 गेंदो में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। गिल ने 66 गेंद पर 80 रन विराट कोहली 117 रन श्रेयस अय्यर ने 105 रन औऱ केएल राहुल ने 39 रन की आतिशी पारी खेली।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
कीवी टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
यह भी पढें: Cricket World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल कल, यह स्टार फुटबालर भी रहेगा मौजूद
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…