Sona Mohapatra (Indian singer) in We women Want show: अपनी बुलंद आवाज के लिए जानी जाने वाली सोना माहापात्रा वी वीमेन वांट शो में पहुचीं और शो के दर्शकों के साथ अपने विचार साांझा किए। बता दें इस दौरान सोना ने महिलाओं से जुड़ी तमाम मूद्दों पर खूलकर बात की जिसके लिए वो जानी भी जाती हैं। सोना ने पाप क्लचर में महिलाओ के गलत तरीके से पोटरेट करने पर अफना गुस्साा भी जााहिर किया। साथ ही महिलाओँ के प्रती समाज में आए ड्रास्टीक चेंज को लेकर खूशी भी जहिर की है।
सोना ने बात करते हुए आगे कहा कि महिलाओं के प्रती समाज का सोच को समझने कि लिए मैं न्यूज पेपर में मैट्रिमोनियल कॉलम पढ़ती हूं वहां से आपको बहुत कुछ जानने को मिलता है। उसमें साफ – साफ लिखा होता है लड़की होमली, सुंदर इसके साथ साथ कमाउ भी होनी चाहिए यहां तक की ये भी लिखा होता है कि वो अपने कमाए हुए पैसे किसको देगी। ऐसे में हर ऐंगल से आपको सुपर वुमेन बनना है।
सिंगर ने लड़कियों का अमीर लड़कों के साथ रहने वाली बात पर कहा “अभी किसी एक्ट्रेस ने कहा है कि लड़कियां लेजी होती हैं काम नहीं करना चाहती इसलिए वो एक अमीर इंसान के साथ रहना चाहती हैं ताकी उन्हे काम ना करना पड़े। लेकिन मुझे लगता है शायद कुछ मिस हो गया क्योंकी आज कल ट्वीटर पर लोग भड़क जाते हैं। अच्छे सेे बात नहीं करते।लेकिन आप किसी दो चार लोगों को लेकर अपने विचार बना लेते हैं, जबकि ऐसी महिलाओं को नहीं देखते जो दिन रात मर – मर के काम करती हैं। घर के अंदर भी और बाहर भी।
ये भी पढ़ें – We Women Want Festival : शॉपिंग कराऊंगा ..तुझे खाना खिलाउंगा.. बड़ी गाड़ी में बैठाउंगा जैसे गानों पर सोना ने कही ये बड़ी बात
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…