Hindi News / Top News / Suryakumar Yadav Wants To Learn No Look Shot From Devald Brewis

Mumbai Indians: डेवाल्ड ब्रेविस से नो लुक शॉट सीखना चाहते हैं- सूर्यकुमार यादव

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Mumbai Indians): आईपीएल 2023 को शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.इस बीच मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस बातें करते नजर आ रहे हैं. बता दे आईपीएल 2023 में […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Mumbai Indians): आईपीएल 2023 को शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है.इस बीच मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस बातें करते नजर आ रहे हैं.

बता दे आईपीएल 2023 में भी ये दोनों बल्लेबाज मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे. आईपीएल होने से पहले इन दोनों बल्लेबाजों ने वीडियो कॉल के जरिये एक दूसरे से बातचीत किया जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें सूर्या ब्रेविस से कहते है कि,”जैसे तुम बल्लेबाजी करते हो, मैं कभी-कभी सिर्फ तुम्हारी नकल करने की कोशिश करता हूं. तुम्हें मुझे एक चीज सिखानी होगी. तुम कैसे वो नो-लुक शॉट, नो लुक सिक्स खेलते हो? मैं वो शॉट तुमसे सीखना चाहता हूं.”

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

(pc: sportskeeda)

इस पर ब्रेविस कहते है कि वो अपने ट्रेडमार्क शॉट को सिखाने के बदले सूर्यकुमार यादव से वो सभी वाइड रेंज शॉट सीखना चाहते हैं, जो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे.साथ ही कहते है की “मुझे काफी अच्छा लगेगा. यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, लेकिन मैं भी आपसे बहुत सारे शॉट्स सीखना चाहता हूं, जो आपने वर्ल्ड कप में खेले थे. मेरा नो-लुक शॉट नेचुरली आता है. यह अज़ीब है मुझे नहीं पता यह सिर्फ हो जाता है मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि अगर मैं अपना सर नीचे रखूंगा, तो उससे मुझे मदद मिलेगी और फिर वो शॉट अपने-आप लग जाता है.

सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस की इंस्टाग्राम वायरल वीडियो नीचे देखे

Also Read: आरसीबी ने एबी डीविलियर्स के खास मौके को याद कर,तस्वीरें की शेयर

Tags:

Hindi cricket newsIndian Cricket TeamSouth Africa Cricket Teamsuryakumar yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue