Hindi News / Top News / Sushma Swarajs Husband Swaraj Kaushal Became Emotional After Sharing The Picture Two Days Before His Death Wrote These Things

निधन से दो दिन पहले की तस्वीर शेयर कर भावुक हुए सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल, लिखी ये बातें

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को कौन नहीं जानता सुषमा अपने काम और दयालुता के वजह से सुर्खियों में बनी रहती थी। आज सुषमा हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उनके काम के जरिए उन्हें याद करते ही रहते हैं। बता दें उनके पति स्वराज कौशल ने सुषमा को याद करते हुए […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को कौन नहीं जानता सुषमा अपने काम और दयालुता के वजह से सुर्खियों में बनी रहती थी। आज सुषमा हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी लोग उनके काम के जरिए उन्हें याद करते ही रहते हैं। बता दें उनके पति स्वराज कौशल ने सुषमा को याद करते हुए एक प्यारा सा ट्वीट किया है।

बता दें सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने सोमवार को ट्विटर पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जो कि सुषमा स्वराज की मृत्यु से दो दिन पहले क्लिक की गई थी. ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में  स्वराज कौशल अपनी पत्नी सुषमा स्वराज के साथ कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं. उनके ट्वीट के अनुसार, यह फोटो इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में क्लिक की गई थी. कौशल ने बेटी बंसुरी स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, “हमारी एक साथ आखिरी तस्वीर… यह तस्वीर मेरे दोस्त शाहिद सिद्दीकी ने 6 अगस्त 2019 को उनके निधन से एक या दो दिन पहले इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ली थी.”

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

swaraj-kaushal-sushma-swaraj

https://twitter.com/governorswaraj/status/1612475203887718413?s=20&t=6BvHHppq4dKZdMyIgpws6A

 

गौरतलब है सुषमा स्वराज का 6 अगस्त, 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.  हजारों लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी थी. उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.ट्विटर पर वो काफी एक्टिव रहती थीं और कई लोगों की मदद करती थीं. उन्‍हें विदेशों में फंसे भारतीयों द्वारा ट्विटर के जरिये अपनी बात रखने पर ही त्वरित कार्रवाई करने के लिए जाना जाता है.

सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल ने अपने जीवन के लगभग 47 साल एक साथ बिताए हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील, स्वराज कौशल ने 1990 के दशक में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में भी काम किया है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के ट्विटर टाइमलाइन पर नज़र आते थे. नवंबर 2018 में, जब सुषमा स्वराज ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के अपने इरादे की घोषणा की थी, तो स्वराज कौशल ने एक बड़ा “धन्यवाद” कहकर और “यहां तक कि मिल्खा सिंह ने भी चलना बंद कर दिया है.”

 

 

Tags:

Sushma Swaraj

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue