ADVERTISEMENT
होम / Top News / Tallest Flag Of India: अटारी-वाघा सीमा पर लहरा रहा देश का सबसे ऊंचा झंडा, पाकिस्तान के झंडे से इतना ज्यादा है ऊंचाई

Tallest Flag Of India: अटारी-वाघा सीमा पर लहरा रहा देश का सबसे ऊंचा झंडा, पाकिस्तान के झंडे से इतना ज्यादा है ऊंचाई

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : October 19, 2023, 7:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Tallest Flag Of India: अटारी-वाघा सीमा पर लहरा रहा देश का सबसे ऊंचा झंडा, पाकिस्तान के झंडे से इतना ज्यादा है ऊंचाई

India News (इंडिया न्यूज), Tallest Flag Of India:  पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर देश के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। इस झंडा के लिए अटारी वाघा बॉर्डर पर एक नया पोल भी स्थापित किया गया है। बता दें कि इस झंडे की ऊचाई 418 फीट है। जो कि देश में सबसे ऊंचा तिरंगा है।

  • अटारी वाघा बॉर्डर पर एक नया पोल स्थापित
  • पाकिस्तान के झंडे की ऊंचाई 400 फीट

दरबार साहिब में मथा टेका

इसके उद्घाटन के लिए आज(19 अक्टूबर) केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरबार साहिब में अपना माथा भी टेका है। बता दें कि पहले इंडिया के झंडे की ऊंचाई 360 फीट थी। जिसे बढ़ाकर अब 418 फीट कर दिया गया है। वहीं सीमा पर लगे पाकिस्तान के झंडे की ऊंचाई 400 फीट है। यानी की भारत का झंडा पाकिस्तान के झंडे से भी ऊंचाई पर लहरा रहा है। बता दें कि इस आयोजन की तैयारी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के खास इंतजाम

इसके लिए अलग-अलग ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। साथ हीं सभी डिपार्टमेंट के अधिकारीयों को अपने-अपने कार्यों के प्रति सचेत हो कर काम करने का आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा की तैयारी को लेकर भी एक बैठक गई। जिसमें एडीसी हरप्रीत सिंह, एसडीएम अमृतसर-2 निकास कुमार, एडीसी अमनदीप कौर, ए़सडीएम-1 मनकंवल चहल अमृतसर-1, एक्सियन दयाल शर्मा, सहायक कमिश्नर वरुण कुमार, एसडीएम अजनाला अरविंदर पाल सिंह, एसडीएम मजीठा हरनूर कौर ढिल्लों, क्षेत्रीय परिवहन सचिव अर्शप्रीत सिंह, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरप्रीत सिंह और विभिन्न विभागों के अन्य ऑफिसर भी शामिल हुए।

Also Read:

 

Tags:

breaking newsHindi NewsHindi News LiveIndia newslatest newsnewsNitin GadkariNitin Gadkari newspakistanPunjabsurat newstrending Newsunion ministerUnion Minister Nitin Gadkari

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT