Hindi News / Top News / Taurus Gemini And Cancer Zodiac Signs Will Have To Take Special Care In Some Things Today Know About Your Stars

12 May 2023, rashifal: वृषभ, मिथुन और कर्क राशियों को आज कुछ चीजों में रखनी पड़ेगी विशेष सावधानी, जानिए अपने सितारों के बारें में

12 May 2023, rashifal: आज शुक्रवार का दिन कुछ राशिवालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है,पारिवारिक विवाद खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा। वही कुछ राशि के लिए आज का दिन थोड़ा कष्टमयी देखने को मिलेगा, आज नया काम शुरू करने से हानि उठानी पड़ सकती है और अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

12 May 2023, rashifal: आज शुक्रवार का दिन कुछ राशिवालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है,पारिवारिक विवाद खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा। वही कुछ राशि के लिए आज का दिन थोड़ा कष्टमयी देखने को मिलेगा, आज नया काम शुरू करने से हानि उठानी पड़ सकती है और अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। जानिए अपने राशि के बारे आखिर क्या कहता है आपका आज का किस्मत और क्या है मेष से लेकर मीन तक के राशि में खास।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

मेष राशिफल (Aries)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकता है। मकान-वाहन आदि खरीदने का उपयुक्त समय है।माता-पिता की सेवा में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे।

वृषभ राशिफल (Taurus)

वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। आज धन का आगमन हो सकता है। किसी अपने की स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। यात्रा आदि में सावधानी बरतें। किसी विशेष व्यक्ति से आपका मिलन होगा।

मिथुन राशिफल (Gemini)

आज यात्रा आदि में सावधानी बरतें। वाहन चलाने से बचें। किसी व्यक्ति को उधार धन राशि न दें, नही तो हानि उठानी पड़ सकती है।भाई बहनों के बीच चल रही अनबन आपके लिए समस्या बन सकती है और आपको यदि किसी विवाह संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत करनी थी।

 

कर्क राशिफल (Cancer)

नौकरी में कार्यरत लोग दूसरी नौकरी की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हे आज कोई दूसरा ऑफर आ सकता है। पारिवारिक विवाद खत्म होने से मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में मांगलिक समाचार मिलेगा।

सिंह राशिफल (Leo)

आज कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमा आदि में विजय मिलेगी। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लग सकती है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। वाद विवाद से दूर रहें।

कन्या राशिफल (Virgo)

आप आज आत्मविश्वास भरपूर रहेंगे। सभी कार्यों को समय पर पूरा करेंगे। उच्च अधिकारियों के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक सुख से प्रसन्नता होगी किसी परिचित की दुखद समाचार मिलेगी।

तुला राशिफल (Libra)

आज आपके साथ आकस्मिक दुर्घटना घट सकती है। परिवारिक मतभेद सामने आ सकते हैं। पुत्र-पत्नी से विवाद हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। आपने किसी से धन लिया हुआ है, तो वह भी आप लौटाएंगे।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते आज आप कोई नया वाहन आदि खरीद सकते हैं। प्रशासनिक क्षेत्र वालों को पद-प्रतिष्ठा मिलेगी।

धनु राशिफल ( Sagittarius)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। मित्रों से धन लाभ होगा। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं।

मकर राशिफल (Capricorn)

आज आपको व्यर्थ के वाद-विवाद से बचना चाहिए। राजनीतिक मामलों में आप किसी पर अंध विश्वास ना करें, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का अधिकारियों से मतभेद उत्पन्न होंगे।

कुंभ राशिफल (Aquarius)

आज आप स्वास्थ्य के कारण परेशान रहेंगे। वही व्यवसाय कर रहे लोग काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। मानसिक तनाव शरीरिक पीड़ा होगी। व्यापार में किसी परिचित व्यक्ति के कारण हानि उठानी पड़ सकती है।

मीन राशिफल (Pisces)

आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों से सावधान रहें और आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे।किसी धार्मिक कार्य का आयोजन घर परिवार में होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से लाभ प्राप्त होगा।

ये भी पढ़े- इस दिन रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत, कुछ आसान उपाय करने से मिलेगा लाभ, जाने तिथि और समय

Tags:

Aaj Ka RashifalastrologyDaily Horoscopedaily rashifalhindi horoscopehoroscopeHoroscope 2022Horoscope 2023Horoscope in Hindihoroscope todayJyeshtha Month 2023rashifalrashifal 2023Today Horoscopetoday rashifal in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue