टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: This phone will likely be powered by a Qualcomm Snapdragon 680 SoC) : चीनी स्मार्टफोन निर्माता रेडमी भारत सहित पूरी दुनिया के लिए रेडमी नोट 12 4जी को लॉन्च करने को तैयार है लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन की लुक, डिजाइन और दूसरे स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इसे पहले आईएमईआई वेबसाइट इस फोन को देखा गया था। अफवाहों की माने तो यह फोन रेडमी नोट 10 प्रो का ही रीब्रांडेड वर्जन है। हालिया लीक ने कथित डिवाइस के डिजाइन, प्रमुख विशिष्टताओं और इसकी संभावित वैश्विक कीमत का संकेत दिया है।
रेडमी नोट 12 4जी के लॉन्च का संकेत पहले तब दिया गया था जब फोन थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकॉम कमीशन (NBTC) की वेबसाइट पर रेडमी नोट 11 प्रो (2023) के समान मॉडल नंबर के साथ दिखाई दिया था।
लीक के अनुसार यह फोन MIUI 14 के साथ Android 13 OS के साथ आएगा। फोन में 6.67-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। साथ ही साथ इसमें स्नैपड्रैगन 680 SoC होने की संभावना है और LPDDR4x RAM से UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कैमरा की अगर बात करें तो इस फोन में में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन के डिस्प्ले के बीच में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग पंच होल कैमरा होने की भी अफवाह है।
इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। अन्य विशेषताओं में साइड में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 और एक IP53-रेटेड बॉडी शामिल हो सकती है। रेडमी नोट 12 4जी का वज़न लगभग 183.5 ग्राम हो सकता है।
लीक के अनुसार यह फोन 4GB और 128GB के सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। एक टिपस्टर के अनुसार इसकी कीमत 279 यूरो (लगभग 24,500 रुपए) होने की संभावना है। डिवाइस के तीन कलर वैरिएंट- आइस ब्लू, ओनेक्स ग्रे और मिंट ग्रीन में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें :- Tech News: जियो ने जम्मू-कश्मीर में लॉन्च किया 5 जी नेटवर्क, उपराज्यपाल ने राजभवन से की इसकी शुरुआत
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…