Hindi News / Top News / Tech News Elon Musk Removes Verified Check Mark From New York Times

Tech News: एलोन मस्क ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' का हटाया वेरिफाइड चेक मार्क

टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: Musk tweeted that the real problem with the New York Times is that its propaganda is not even interesting): मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स का ट्विटर ने वेरिफाइड गोल्ड चेक मार्क हटा दिया है। इस कार्रवाई के ठीक एक दिन पहले ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने  न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: Musk tweeted that the real problem with the New York Times is that its propaganda is not even interesting): मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स का ट्विटर ने वेरिफाइड गोल्ड चेक मार्क हटा दिया है। इस कार्रवाई के ठीक एक दिन पहले ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने  न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना कि थी और इसकी रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार दिया था। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की असल दिक्कत ये है कि उसका प्रोपेगैंडा दिलचस्प भी नहीं है।

  • हाल ही में ब्लू टिक की जगह दिया गया था गोल्ड टिक
  • न्यूयॉर्क टाइम्स नहीं देगा सब्सक्रिप्शन सेवा की फीस

हाल ही में ब्लू टिक की जगह दिया गया था गोल्ड टिक

आपको बता दें कि एलोन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद मस्क ने पहले से वेरिफाइड चेक मार्क के लिए पैसे चार्ज करने की घोषणा कि थी। इसके अलावा मस्क ने वेरिफाइड चेक मार्क के कलर को भी ब्लू, गोल्ड और ग्रे कलर में बांट दिया था। इस के तहत न्यूयॉर्क टाइम्स को ब्लू टिक के बजाए वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट वाला गोल्ड टिक दिया गया था। आपको बता दें कि मस्क ने ब्लू टिक लोगों को, गोल्ड टिक संस्थानों को ग्रे टिक सरकारी ऑफिस को देने का नियम बनाया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स नहीं देगा सब्सक्रिप्शन सेवा की फीस

यूएस की पॉपुलर मीडिया संस्था न्यूयॉर्क टाइम्स को दोबारा वेरिफाइड गोल्ड चेक मार्क को पाने के लिए ट्विटर ब्लू नामक सब्सक्रिप्शन सेवा की $1,000 का मासिक फीस देनी पड़ेगी। वहीं अन्य संबद्ध अकाउंट्स के लिए भी 50-50 डॉलर प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि वह इस फीस का भुगतान नहीं करेगा, हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकारों के लिए ब्लू टिक की सदस्यता लेगा जो उनकी रिपोर्टिंग आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है। गोल्ड चेक मार्क हटने तक न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्विटर पर 55 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें :- Auto News: बंद हुआ ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन, इस वजह से मारुति ने बंद किया इस कार का निर्माण

 

Tags:

Elon MuskNew York TimesTwitterTwitter BlueTwitter Blue Tickwashington newsWorld Hindi NewsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue