टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: 5G telecom services were launched in India in October 2022): दूरसंचार विभाग (DoT) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने देश भर में अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट 5जी को तेजी से और हर शहर और कस्बों में पहुंचाने के लिए करीब 1 लाख टावर लगाएं है। देश में पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने 5जी की शुरुआत की थी और अभी तक जियो ने सबसे ज्यादा शहरों में यूजर्स को 5जी सेवाएं पहुंचा चुका है। दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल है जो जियो के बाद सबसे ज्यादा ग्राहकों को 5जी की सुविधा दे रहा है।
दूरसंचार विभाग (DoT) की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से 5जी के लिए करीब 5 गुना ज्यादा टावर लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार जियो ने 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) को 2 फ्रीक्वेंसी (700 MHz और 3,500 MHz) लगाए हैं वहीं एयरटेल के पास सिर्फ 22,219 बीटीएस हैं। इसेक अलावा जियो ने हर बेस स्टेशन के लिए 3 सेल साइट हैं वहीं एयरटेल की सिर्फ 2 सेल साइट हैं। जाहिर सी बात हैं ज्यादा टावर और सेल साइट होने की वजह से जियो एयरटेल से स्पीड और कनेक्टिविटी के मामले में काफी आगे है।
स्पीड टेस्ट करने वाली कंपनी उकला के अनुसार कोलकत्ता में जियो 5जी के टॉप डाउनलोडिंग स्पीड 500 Mbps के करीब है वहीं दिल्ली में एयरटेल की टॉप डाउनलोडिंग स्पीड 250 Mbps है। उकला के अनुसार देश भर में 115% डाउनलोड स्पीड बढ़ी है।
रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स भारत के पड़ोस देश चीन में हैं। वहीं दूसरी नंबर पर भारत है जहां 50 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं। पिछले महीने रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बजट के बाद के वेबिनार में कहा था कि भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट करेगी।
ये भी पढ़ें :- ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को अपस्किल करेगा xiaomi, यूनाइटेड वे से मिलाया हाथ
Sunny Leone: सीन की शूटिंग के बाद, वह लगभग 30 मिनट तक रोती रहीं।
Why Foam Come Out From Soap: आपने देखा होगा कि कपड़े धोते वक्त, नहाते समय…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी…
India Richest Village: आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे…
Causes Of Liver Inflammation: लिवर में सूजन, जिसे चिकित्सा की भाषा में हेपेटाइटिस (Hepatitis) कहा…
महायुति ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली क्योंकि एनसीपी के अजित पवार ने अपने…