ADVERTISEMENT
होम / Top News / Tech News: सैमसंग एस 23 अल्ट्रा को टक्कर देगा शाओमी 13 प्रो, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया लॉन्च, ये हैं स्पेक्स 

Tech News: सैमसंग एस 23 अल्ट्रा को टक्कर देगा शाओमी 13 प्रो, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया लॉन्च, ये हैं स्पेक्स 

BY: Gaurav Kumar • LAST UPDATED : February 26, 2023, 11:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Tech News: सैमसंग एस 23 अल्ट्रा को टक्कर देगा शाओमी 13 प्रो, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया लॉन्च, ये हैं स्पेक्स 

टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News:  Xiaomi spent a lot of time focusing on the cameras on all the phones): चीनी स्मार्टफोन विक्रेता शाओमी ने आज मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडबल्यूसी) बार्सिलोना में अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन शाओमी 13 प्रो को लॉन्च किया जो कि सैमसंग की गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा को टक्कर देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तैयार है। शाओमी 13 प्रो, शाओमी 13 सीरीज के तीन मॉडलों में से एक है। कंपनी ग्राहकों के लिए  किफायती वेरिएंट को भी पेश करेगी जिसमें शाओमी 13 और शाओमी 13 लाइट शामिल हैं।

  • कैसा है डिजाइन और कैमरा ?
  • 6.73-इंच का है कर्व्ड डिस्प्ले
  • वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
  • ये है किमत 

कैसा है डिजाइन और कैमरा ?

तीन हैंडसेट में एक ही तरह की डिज़ाइनिंग की गई है जिसमें सामने की तरफ एक ऑल-स्क्रीन होल-पंच डिस्प्ले और पीछे की तरफ ट्रिपल-लेंस कैमरा सिस्टम। शाओमी 13 प्रो और शाओमी 13 तीनों में से सबसे उल्लेखनीय हैं, जिनमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और पीछे Leica- ब्रांडेड कैमरे हैं।

शाओमी 13 प्रो में लीका वारियो-सुमिक्रॉन 1.19-2.2/14-75 एएसपीएच कैमरा सिस्टम है जो 14mm से 75mm तक फोकल लंबाई को कवर करता है। शाओमी 12S अल्ट्रा की तरह 23mm वाइड-एंगल कैमरा में 1-इंच 50-मेगापिक्सल IMX989 सेंसर है। हैंडसेट में 75mm फ्लोटिंग 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस कैमरा और 14mm 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

6.73-इंच का है कर्व्ड डिस्प्ले

शाओमी 13 प्रो एक कर्व्ड 6.73-इंच ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz तक का डायनामिक रिफ्रेश रेट दिया गया है। शाओमी 13 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिप को 12GB तेज़ LPDDR5X मेमोरी और 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है। यह फोन वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3 और 5जी को भी सपोर्ट करता है।

वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

शाओमी 13 प्रो में 4,820 mAh की बैटरी दी गई है जो 120W की हाइपरचार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस चार्जर से केवल 19 मिनट में 100% तक फोन चार्ज हो जाता है। कंपनी ने इस फोन में 50W का वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया है।

ये है किमत

हालांकि अभी तक यह फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने को तैयार है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाओमी 13 प्रो 12GB / 256GB वैरिएंट की किमत 1,299 यूरो है।

ये भी पढ़ें :- Tech News: माइक्रोसॉफ्ट ने की दूसरी बार गलती, असमर्थित हार्डवेयर वाले पीसी में दिया विंडोज 11 का अपडेट

 

 

Tags:

mobilesnewsXiaomi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT