होम / Top News / Gurugram Crime: गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को निर्वस्त्र कर पीटा, कुत्ते से कटवाया

Gurugram Crime: गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को निर्वस्त्र कर पीटा, कुत्ते से कटवाया

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : December 10, 2023, 6:57 am IST
ADVERTISEMENT
Gurugram Crime: गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को निर्वस्त्र कर पीटा, कुत्ते से कटवाया

gurugram police

India News ( इंडिया न्यूज़ ),Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में एक परिवार के सदस्यों द्वारा 13 वर्षीय घरेलू सहायिका को कथित तौर पर पीटने, कुत्ते से कटवाने और उसके कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बंधक बनाकर प्रताड़ित किया

पुलिस के मुताबिक, शिकायत पीड़िता की मां ने दर्ज कराई है। दर्ज मामले के मुताबिक जिस परिवार में बच्ची काम करती थी वहां की महिला अक्सर बच्ची को लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटती थी। वहीं महिला के दो बेटों ने लड़की को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और उसे गलत तरीके से प्रताड़ित किया। आरोपी परिवार ने घरेलू सहायिका को बंधक बना लिया था। पीड़िता को उसकी मां ने शनिवार को मुक्त कराया।

पुलिस ने दर्ज कि मुकदमा

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया गया और उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया ताकि वह शोर न मचा सके। सेक्टर 51 महिला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लड़की के नियोक्ताओं ने उसके हाथों पर तेजाब डाला और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

इसके मदद से लड़की को काम पर रखवाया

लड़की की मां ने बताया कि 27 जून को उन्होंने अपनी बेटी को पास के इलाके में गाड़ियां साफ करने वाले एक व्यक्ति की मदद से सेक्टर 57 निवासी शशि शर्मा के घर पर काम पर लगाया था। इस बात पर सहमति हुई कि लड़की उनके साथ रहेगी और 9,000 रुपये मासिक वेतन देगी, लेकिन यह राशि लड़की की मां को केवल दो महीने के लिए दी गई।

इन धाराओं के तहत हुई मुकदमा

पीड़िता की मां ने कहा, ”मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई, लेकिन न तो उससे मिलने दिया गया और न ही फोन पर बात करने दी गई।” पुलिस ने कहा कि आरोपी परिवार के तीन सदस्यों पर बच्चों के खिलाफ यौन अपराध का आरोप लगाया गया है। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें –

Tags:

Gurugram CrimeGurugram Crime News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT