ADVERTISEMENT
होम / Top News / माफिया अतीक को सम्मान देकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, बीजेपी ने साधा निशाना

माफिया अतीक को सम्मान देकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, बीजेपी ने साधा निशाना

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : April 17, 2023, 8:44 pm IST
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक को सम्मान देकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, बीजेपी ने साधा निशाना

tejshvi yadav

इंडिया न्यूज़ : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव माफिया अतीक अहमद की हत्या पर कुछ ऐसा कहा है कि उन पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। तेजस्वी के बयान पर बीजेपी उन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है। बता दें, तेजस्वी यादव ने अतीक अहमद मर्डर केस को पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बताया है। जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

अतीक अहमद को कहा ‘अतीक जी’

बता दें, मीडिया से बातचीत के दरम्यान अतीक अहमद को तेजस्वी यादव ने ‘अतीक जी’ कह दिया। आगे तेजस्वी ने कहा ‘अतीक अहमद 5 बार विधायक और 1 बार सांसद रहा है। वह बाहुबली से नेता बनने की कोशिश कर चुका है लेकिन उसे नेता किसी ने नहीं माना। राजनीति में आने के बाद भी उसने अपराध जगत का मोह नहीं छोड़ा था।

बाद में तेजस्वी ने किया डैमेज कंट्रोल’

मालूम हो, अतीक को सम्मान देने के बाद जब तेजस्वी यादव फंसते नजर आए तो बाद में उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘हमें अपराधियों और अपराध से कोई हमदर्दी नहीं है। हत्यारा, हत्यारा होता है, अपराधी होता है। अपराध का बिल्कुल खात्मा होना चाहिए लेकिन उसके लिए कानून है, संविधान है और कोर्ट है. इस देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ है, सजा हुई है लेकिन किसी ने भी कानून को हाथ में नहीं लिया।’

Tags:

Atiq Ahmed Killedatiq ahmed latest newsAtiq Ahmed Murderatiq ahmed newsbiharrjdTejashwi YadavUP Policeअतीक अहमदआरजेडी"जेडीयूतेजस्वी यादवबीजेपी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT