India News ( इंडिया न्यूज़ ), Telangana Election 2023: तेलंगाना में महज कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। जिसे लेकर लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर लगे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
- 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान
- कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “आजादी के बाद शायद ही कोई कांग्रेस की सरकार रही हो जिस पर भ्रष्टाचार के आरोप ना लगे हों। यहां तक की उनके मंत्रियों को भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी है। आपने अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार को भी देखा है। कोई भी उंगली उठा कर नहीं कह सकता कि भाजपा के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों, या किसी को जेल की हवा खानी पड़ी हो।”
पीएम मोदी का प्रदेश दौरा
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर देखते हुए तेलंगाना में बीजेपी के सभी बड़े नेता का दौरा तय किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तेलंगाना में जनसभा और रैली को संबोधित करने वाले हैं। 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को Telangana Election 2023 होना है । जिसके नतीजे अन्य सभी चार राज्यों के साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Also Read:
- ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए गंभीर आरोप
- डच के अगले पीएम हो सकते है गीर्ट वाइल्डर्स, जानें इनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें