Hindi News / Top News / That One Mistake Of Shraddha Due To Which She Lost Her Life Shraddha Could Have Saved Herself

Shradha Murder Case: श्रद्धा की वो एक गलती जिसकी वजह से चली गई जान, खूद को बचा सकती थी श्रद्धा

श्रद्धा मर्डर केस सुर्खियों में है इस कत्ल की कहना ने सबको हैरान कर दिया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि श्रद्धा ने यदि थोड़ी सी समझदारी से काम ली होती तो वो जिंदा होती। पार्टनर्स में अनबन होना एक आम बात है लेकिन यदि आपका पार्टनर अपनी हदें भुलने लगे […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

श्रद्धा मर्डर केस सुर्खियों में है इस कत्ल की कहना ने सबको हैरान कर दिया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि श्रद्धा ने यदि थोड़ी सी समझदारी से काम ली होती तो वो जिंदा होती। पार्टनर्स में अनबन होना एक आम बात है लेकिन यदि आपका पार्टनर अपनी हदें भुलने लगे तो खूद को संभालना और उसके इरादों से वकिफ बेहद जरूरी होता है। श्रद्धा शायद यहीं चुक गई श्रद्धा ने आफताब के नजदीक रहते हुए उसकी उन हरकतों को नजरअंदाज किया जो बेहद खतरनाक थीं।

लड़ाई के दौरान जब आफताब ने श्रद्धा को चोट पहुचाई उसी समय श्रद्धा को उसके इरादें को समझना था सूझ बूझ के साथ काम लेना था। मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि अपने पार्टनर के वायलेंट रवैयै को नजरअंदाज करना बेहद खतरनाक हो सकता है। जैसा कि श्रद्धा की हत्या की शक्ल में सामने आया है।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

aftab-shraddha-murder-case

दरअसल मारपीट और आफताब के व्यवहार के बाद श्रद्धा को चुप नहीं बैठना चाहिए था उसको दोस्तो और रिश्तेदारों को जरिए आफताब की काउंसलिंग करनी चाहिए थी। जरुरत इस बात की थी धीरे धीरे आफताब से दूरी बनाई जाती और करीबी दोस्तों को उसके व्यवहार की जानकारी साझा की जाती।

बता दें आफताब की श्रद्धा की दोस्ती डेटिंग एप्प से हुई थी। हालांकि आजकल ऐसे दोस्ती का हाथ बढाना आम बात है लेकिन आप जिसके साथ दोस्ती कर रही हैं या रहे हैं उसके सोचने का तरीके से लेकर उसके हर छोटी छोटी हरकतों को ध्यान में रखकर उस इंसान के बारे में और उसके व्यवहार को समझना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। लेकिन शायद श्रद्धा ने आफताब को अच्छे से जानने की कोशीश नहीं कि और उसके चंगुल में फसती चली गई।डेटिंग एप्प से दोस्ती के बाद रिश्तों में थोड़ा संभल कर आगे बढ़ने की जरुरत थी। जाहिर है श्रद्धा के परिजनों ने भी इस रिश्ते से नाराजगी जाहिर की थी। श्रद्धा ने घरवालों की बात मानने से इनकार कर दिया बल्कि घरवालों को ही छोड़ दिया।

गौरतलब है आफताब और श्रद्धा मई महीने में महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था। आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए। फिर वो अगले एक महीने तक टुकड़ों को ठिकाने लगाता रहा।

ये भी पढ़ें – Shradha Murder Case: इस एक गलती की वजह से पकड़ा गया श्रद्धा का कातील आफताब अमीन

Tags:

aftab caseShraddha Murder Caseआफताब केसश्रद्धा मर्डर केस

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue