Hindi News / Top News / The Big Statement Of The Person Who Attacked Aftab Said Had Come To Cut Aftab Into 70 Pieces He Cut Our Sister And Daughter Into 35 Pieces

आफताब पर हमला करने वाले का बड़ा बयान कहा, "आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे उसने हमारी-बहन बेटी के 35 टुकड़े किए"

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस को लेकर हर रोज कोई ना कोई खुलाशा होता ही रहता। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस कांड ने सबको हैरत में डाल दिया है। इस केश के बाद इसकी खबर आग की तरह पूरे देश में फैली हुई है। इस कांड की की चर्चा लगातार […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस को लेकर हर रोज कोई ना कोई खुलाशा होता ही रहता। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस कांड ने सबको हैरत में डाल दिया है। इस केश के बाद इसकी खबर आग की तरह पूरे देश में फैली हुई है। इस कांड की की चर्चा लगातार जोरों पर है। बता दें ऐसे  में अब अफताब पर हमले की खबर भी तेजी से फैल रही है।दरअसल आरोपी आफताब पर रोहिणी इलाके में हमला करने की कोशिश की गई .

 

निगम गुर्जर नाम का शख्स हिरासत में 

आरोपी आफताब सोमवार शाम जैसे ही एफएसएल कार्यालय के बाहर वैन में सवार होकर निकला, तभी हमलावरों ने अपनी कार आगे खड़ी कर दी और तलवारें लेकर दौड़े. हमलावरों के पास 5 तलवारें थीं. ये पूरा घटनाक्रम 15 मिनट के अंदर हुआ. दिल्ली पुलिस को भी कुछ पल तक घटनाक्रम समझ में नहीं आया. पुलिस ने एक हमलावर निगम गुर्जर नाम के एक शख्स को हिरासत में ले लिया है.

आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे हमलावर

हमलावर ने कहा- आफताब को काटना था. हम गुरुग्राम से 15 लोग आए थे. सभी लोग सुबह दिल्ली आ गए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे थे. लैब के बाहर रैकी करते रहे. निगम गुर्जर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे. उसने कहा कि आफताब ने हमारी-बहन बेटी के 35 टुकड़े किए थे. इसी बात से गुस्सा था. आफताब की हत्या करके ही वापस लौटना था. लेकिन पुलिस ने रोक लिया. ये सभी लोग कार से आए थे. एक मारुति कार (maruti zen) को पुलिस ने बरामद कर लिया.

 

निगम गुर्जर के अन्य साथियों की तलाश जारी

निगम गुर्जर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को बरामद कार में हथौड़ा, विकेट, तलवारें मिली हैं. निगम गुर्जर ने कहा- आफताब ने हमारी बहन बेटी का कत्ल किया है. हम उसी तरह घटना को अंजाम देने वाले थे. आफताब ने हमारी बहन के 35 टुकड़े किए थे, हम उसके 70 टुकड़े करते. पूरा प्लान बनाकर ही घर से निकले थे.

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT