Hindi News / Top News / There Is Also A Country In The World Where Flushing The Toilet At Night Is A Crime Know The Full News

दुनिया में एक ऐसा भी देश, जहां रात के समय टॉयलेट फ्लश करना अपराध है, जानिए पूरी खबर

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rules of Toilet Flush at Night : दुनिया में जब भी सबसे खूबसूरत और मन मोह लेने वाले देश की बात आती है तो सबसे पहले स्विट्जरलैंड का नाम सबसे ऊपर आता है। हो भी क्यों नहीं, वहां की हरी भरी वादियां और बर्फ से लदे पहाड़ किसी को […]

BY: Deepika Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rules of Toilet Flush at Night : दुनिया में जब भी सबसे खूबसूरत और मन मोह लेने वाले देश की बात आती है तो सबसे पहले स्विट्जरलैंड का नाम सबसे ऊपर आता है। हो भी क्यों नहीं, वहां की हरी भरी वादियां और बर्फ से लदे पहाड़ किसी को भी अपना दीवाना बना लेते हैं। लेकिन हर देश की तरह स्विट्जरलैंड में भी कई ऐसी विचित्र परंपराएं हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि स्विट्जरलैंड में रात के वक्त टॉयलेट फ्लश करना या नहाना बैन है। क्या यह वाकई वहां का कोई सरकारी नियम है या महज एक अफवाह है। आज इस लेख में हम स्विट्जरलैंड के राज से पर्दा उठाने जा रहे हैं।

प्रदूषण के सख्त खिलाफ

दुनिया के सबसे शांत देश के रूप में जाना जाता है। वहां पर लोग ध्वनि प्रदूषण के सख्त खिलाफ है। रात के वक्त तो वहां के लोग और भी ज्यादा शांति को पसंद करते हैं। उनका मानना है कि रात में शोर होने पर उनकी नींद भंग हो जाती है, इसलिए सभी लोगों को रात में टॉयलेट फ्लश न चलाने या रात में न नहाने के लिए कहा जाता है। वे रात के वक्त इस तरह के शोर को भी ध्वनि प्रदूषण मानते हैं।

दुनिया में एक ऐसा भी देश, जहां रात के समय टॉयलेट फ्लश करना अपराध है, जानिए पूरी खबर

यह है नियम

बता दें स्विट्जरलैंड के रहने वाले मकान मालिक अपने नए किरायेदारों को इस नियम के बारे में साफ समझा देते हैं। साथ ही सोसायटी में नया फ्लैट या मकान खरीदने वाले लोगों को भी इस नियम के बारे में शुरू में ही स्पष्ट कर दिया जाता है। जो लोग इस नियम को मानने से इनकार करते हैं, उन्हे फ्लैट किराये पर देने से इनकार कर दिया जाता है। सोसायटियों के इन नियमों में लोकल पुलिस भी हस्तक्षेप नहीं करती है।

ये भी पढ़े- Pakistan News : अवैध निकाह मामले में पाकिस्तान की अदालत ने पूर्व पीएम इमरान खान को भेजा नोटिस

Tags:

Hindi Newsknow the full newslatest newsSwitzerland

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT